You are currently viewing गेमिंग-पढ़ाई या मूवी…इन टैबलेट में सबकुछ करने में मजा आएगा, कीमत भी कम है

गेमिंग-पढ़ाई या मूवी…इन टैबलेट में सबकुछ करने में मजा आएगा, कीमत भी कम है


आज जमाना इंटरनेट का है और इंटरनेट को यूज करने के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप या टैबलेट का होना जरूरी है. इन्हीं गैजेट्स के जरिए हम इंटरनेट को चला पाते हैं. वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान आपने ये देखा होगा कि घर परिवार में बच्चों ने टेबलेट के जरिए पढ़ाई की. स्मार्टफोन की तुलना में टैबलेट हर काम में बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं. इस बीच, अगर आप नए साल पर अपने या अपने बच्चों के लिए एक किफायती टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं. इनमें आपको बड़ी स्क्रीन, अच्छा कैमरा, दमदार बैटरी और बड़ा स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. 

ये हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

हम जिन टेबलेट के बारे में आपको बताएंगे इनकी कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक है.

सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 

News Reels

सैमसंग गैलेक्सी A8 टैबलेट की कीमत 13,999 रुपये है. अगर आप इस टैबलेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको 13,300 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाएगा. ये टेबलेट 10.5 इंच की डिस्प्ले के साथ जाता है. इस टैबलेट में आपको बैक साइड पर 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. सैमसंग गैलेक्सी A8 में आपको 7040 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस टैब में आपको 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है.

रियल मी पैड

रियल मी पैड में आपको 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. टैबलेट की स्क्रीन 10.4 इंच की है जिसमें आप सभी कामकाज आसानी से कर सकते हैं. रियल मी पैड में आपको बैक साइड पर 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. ये टेबलेट एंड्राइड 11 पर काम करता है और इसमें 7000 एमएएच की बैटरी मिलती है. रियल मी पैड की कीमत 16,499 रुपये है.

ओप्पो पैड एयर

ओप्पो पैड एयर आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन 4/64GB और 4/128GB में मिलता है. इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 4 जीबी रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. टेबलेट की स्क्रीन 10.36 इंच की है. इसमें आपको बैक साइड पर 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. ओप्पो पैड एयर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 पर काम करता है. इस टेबलेट में आपको 7100 एमएएच की बैटरी मिलती है.

लेनोवो टैब m10

लेनोवो टैब M10 को आप 2 स्टोरेज ऑप्शन 4/128GB और 6/128GB में खरीद सकते हैं. इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. लेनोवो टैब m10 में आपको Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर मिलते हैं. साथ ही इसमें 7700 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलता है. टेबलेट के फ्रंट में 8 और बैक साइड पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड हो या कोई खास दोस्त..सभी के लिए वॉट्सऐप पर लगा सकते हैं अलग रिंगटोन, तरीका ये है



Source link

Leave a Reply