You are currently viewing क्या सैमसंग और आईफोन बनाने वाले देश में भी चीनी स्मार्टफोन बिकते हैं?

क्या सैमसंग और आईफोन बनाने वाले देश में भी चीनी स्मार्टफोन बिकते हैं?


Chinese Smartphone Market : पिछले एक दशक में, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स ने ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में काफी सफलता अपने नाम की है. चीन के बाहर कई देशों में चीनी मोबाइल लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. हमारा देश भारत विशाल आबादी और तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन यूज की वजह से चीनी स्मार्टफोन के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. हालांकि, चीनी स्मार्टफोन भारत तक ही सीमित नहीं हैं. दुनिया भर में कई अन्य देशों के लोग भी चीनी स्मार्टफोन को अपने पसंदीदा स्मार्टफोन ऑप्शन के तौर पर चुनते हैं. Xiaomi, Oppo, Vivo, Huawei, और OnePlus जैसे चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी सस्ती कीमतों और शानदार फीचर्स की वजह से चीन और भारत के बाहर भी महत्वपूर्ण पकड़ बना रखी है. यहां हमने कुछ देशों के बारे में बताया है जहां चीनी स्मार्टफोन का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है.

इन देशों में भी है चीनी स्मार्टफोन का दबदबा

  • इंडोनेशिया: इंडोनेशिया दुनिया का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला देश है, और यह चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों के लिए एक प्रमुख मार्केट भी है. ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड की इंडोनेशिया में खूब मांग है, इसकी वजह फोन की किफायती कीमत है.
  • पाकिस्तान: पाकिस्तान एक और देश है जहां हाल के वर्षों में चीनी स्मार्टफोन तेजी से फेमस हुए हैं. Xiaomi और Huawei जैसे ब्रांड की पाकिस्तान के बाजार में अच्छी हिस्सेदारी है, जो अच्छे फीचर्स के साथ किफायती स्मार्टफोन पेश करने की वजह से है.
  • ब्राजील: ब्राजील दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश है और यह चीनी स्मार्टफोन ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बन चुका है. Xiaomi और Huawei जैसे ब्रांड ने ब्राज़ील में लोकप्रियता हासिल की हुई है.
  • रूस: रूस एक अच्छी-खासी आबादी वाला एक विशाल देश है और यहां चीनी स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हैं. Xiaomi और Huawei जैसे ब्रांडो ने अच्छी सुविधाओं के साथ किफायती स्मार्टफोन पेश करने की वजह से रूसी बाजार में एक मुकाम हासिल किया हुआ है.
  • मिस्र: मिस्र उत्तरी अफ्रीका में एक आबादी वाला देश है, और चीनी स्मार्टफोन ब्रांड देश में तेजी से लोकप्रिय हो गए हैं. ओप्पो और शाओमी जैसे ब्रांड की मिस्र के बाजार में अच्छी हिस्सेदारी है.
  • नाइजीरिया: नाइजीरिया अफ्रीका में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. Tecno, Infinix, और Itel जैसे ब्रांड की नाइजीरिया में अच्छी पकड़ है. इसकी वजह अच्छे फीचर्स के साथ किफायती दाम हैं. 
  • बांग्लादेश: बांग्लादेश दक्षिण एशिया का देश है जहां हाल के वर्षों में चीनी स्मार्टफोन तेजी से लोकप्रिय हुए हैं. Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड बांग्लादेश में काफी फेमस हैं. 

ये उन कई देशों के कुछ उदाहरण हैं जहां चीनी स्मार्टफोन ने लोकप्रियता हासिल की है. 

क्या सैमसंग और आईफोन बनाने वाले देश में भी चीनी फोन बिकते हैं?

आईफोन का हेडक्वार्टर संयुक्त राज्य अमेरिका में है और सैमसंग का हेडक्वार्टर दक्षिण कोरिया में है. इन दोनों ही देशों में चीनी स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि इन दोनों ही देशों में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की बाजार में हिस्सेदारी एपल और सैमसंग जैसे स्थानीय ब्रांड की तुलना में कम है. संयुक्त राज्य अमेरिका में, Apple और Samsung स्मार्टफोन बाजार में प्रमुख खिलाड़ी हैं, जिनकी बाजार में हिस्सेदारी 70% से अधिक है. दक्षिण कोरिया में, सैमसंग स्मार्टफोन बाजार में प्रमुख खिलाड़ी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 70% है. एपल का दक्षिण कोरिया के बाज़ार में कम ही हिस्सा है. Xiaomi और Huawei जैसे चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों की दक्षिण कोरिया में बहुत कम बाजार हिस्सेदारी है, क्योंकि लोग सैमसंग और एलजी जैसे घरेलू ब्रांड को सपोर्ट करते है. 
 
यह भी पढ़ें – तगड़ा डिस्काउंट और कई कूपन देने के बाद भी Swiggy और Zomato इस तरह करते हैं लाखों की कमाई



Source link

Leave a Reply