[ad_1]
Transparent Smartphone: अभी तक हमने मार्केट में फोल्डेबल और रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन देखे हैं. सैमसंग, ओप्पो, वीवो, शाओमी, मोटोरोला जैसी कई कंपनियों ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया है. इसी साल नथिंग ने ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ Nothing Phone (1) को लॉन्च किया है. इसके ट्रांसपेरेंट बैक पैनल ने लोगो को काफी आकर्षित किया था. अब खबर सामने आ रही हैं कि आने वाले समय में ऐसे भी स्मार्टफोन आ सकते हैं, जिसके आर-पार देखा जा सकेगा. यह स्मार्टफोन ट्रांसपेरेंट होंगे. ऐसे ही कांसेप्ट के साथ एक स्मार्टफोन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. इसमें स्मार्टफोन के आर पार देखा जा सकता है.
स्मार्टफोन होगा ट्रांसपेरेंट
ट्रांसपैरेंट बॉडी वाले इस स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट वीडियो में फोन की बैटरी और हार्डवेयर पार्ट्स नहीं दिख रहे हैं. इस स्मार्टफोन की बॉडी किसी शीशे की तरह दिखाई दे रही है. ऐसा शीशा, जिसके आर-पार देखा जा सके. इस ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन का वीडियो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. यूजर्स सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो पर भर – भरकर कमेंट्स कर रहे हैं.
News Reels
ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन के फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसमें ट्रांसपेरेंट वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलेगा. इस स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट वीडियो से साफ है कि यह एक एंड्रॉइड (Android) फोन है, जिसमें गूगल प्ले स्टोर का आइकन दिखाई दे रहा है. साथ ही, ऊपर की तरफ नोटिफिकेशन पैनल भी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सा स्मार्टफोन ब्रांड इस फ्यूचर के फोन को क्रिएट करने जा रहा है.
कई कॉन्सेप्ट वीडियो है वायरल
यूट्यूब पर आपको इस तरह के कई ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट वीडियो मिल जाएंगे, लेकिन जिस तरह से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में डिस्प्ले को अपग्रेड किया हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सालों में हम इन स्मार्टफोन को देख पायेंगे. अनुमान है कि कई कंपनियां इस तरह की स्क्रीन ला सकती है, जो पूरी तरह ट्रांसपेरेंट होगी.
यह भी पढ़ें: आपका Netflix अकाउंट कितना है सुरक्षित? बिना परमीशन के अकाउंट इस्तेमाल करने वालों को ऐसे करें रिमूव
[ad_2]
Source link