You are currently viewing YouTube क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर, फ्री में दूसरी भाषाओं में वीडियो को कर पाएंगे Dub

YouTube क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर, फ्री में दूसरी भाषाओं में वीडियो को कर पाएंगे Dub

[ad_1]

YouTube Video dub: गूगल का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब जल्द कंटेंट क्रिएटर्स को वीडियो को डब करने के लिए एक AI टूल का सपोर्ट देने वाला है. इसके अलावा कंपनी यूट्यूब गेम्स लाने पर भी काम कर रही है. दरअसल, अभी यूट्यूब में कंटेंट को डब करने के लिए कोई ऑप्शन मौजूद नहीं है. वीडियो को दूसरी भाषा में डब करने के लिए फिलहाल कंटेंट क्रिएटर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ती है. लेकिन जल्द यूट्यूब, क्रिएटर्स को गूगल के AI टूल Aloud का सपोर्ट देने वाला है. इसकी मदद से क्रिएटर्स फ्री में अपने कंटेंट को दूसरी भाषा में डब कर पाएंगे.

गूगल ने पिछले साल एआई पॉवर्ड डबिंग टूल अलाउड पेश किया था जो स्वचालित रूप से एक वीडियो को ट्रांसक्राइब कर उसका डब वर्जन तैयार कर सकता है. ये टूल डब जेनरेट करने से पहले ट्रांसक्रिप्शन की समीक्षा और एडिट करने का ऑप्शन भी देता है जिससे क्रिएटर्स कंटेंट को अपने हिसाब से मोडिफाई कर पाएंगे. यहां हम Aloud द्वारा डब किया गया एक वीडियो जोड़ रहे हैं. इस वीडियो की ऑडियो ट्रैक को बदलने के लिए सेटिंग आइकन पर क्लिक करें और ऑडियो ट्रैक पर टैप कर वो भाषा चुनें जिसमें आप वीडियो सुनना चाहते हैं. 

फिलहाल इन भाषाओ को सपोर्ट करता है Aloud

गूगल का AI टूल फ़िलहाल अंग्रेजी, पुर्तगाली और स्पेनिश लैंग्वेज में उपलब्ध है. जल्द कंपनी इसमें अन्य भषाएं भी जोड़ेगी जिसके बाद कंटेंट और डाइवर्सिफाइ हो जाएगा. यूट्यूब के क्रिएटर प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष अमजद हनीफ़ के कहा कि सैकड़ों क्रिएटर्स ने इस टूल का परीक्षण शुरू कर दिया है और ये जल्द सभी के लिए उपलब्ध होगा. उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में जेनरेटिव एआई अलाउड को आवाज संरक्षण, लिप री-एनीमेशन और इमोशन ट्रांसफर जैसी कार्यक्षमताएं में भी मदद करेगा. 

यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: अगले महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, इस फोन के लिए सभी एक्साइटेड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply