[ad_1]
Xiaomi India ने 12 सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनका नाम Redmi Note 12 4G और Redmi 12C है. दोनों 4G स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है दोनों में 5G की कमी खल रही है, लेकिन कीमत भी फिर उसी हिसाब से राखी गई हैं. हालांकि, कंपनी Redmi Note 12 में 5G सपोर्ट दे सकती थी, क्योंकि इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार के आस-पास है. Redmi 12C मामूली फीचर्स और किफायती कीमत के साथ आता है. वहीं Redmi Note 12 में AMOLED डिस्प्ले, 33W फास्ट चार्जिंग और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
Redmi 12C और Redmi Note 12 की कीमत
- Redmi 12C का बसे वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. वहीं, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.
- दूसरी ओर, Redmi Note 12 का बेस वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. इसका 6GB और 128GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये में आता है.
Redmi 12C के फीचर्स
बजट डिवाइस होने के बावजूद, Redmi 12C का डिजाइन काफी शानदार है. Redmi 12C में Helio G85 SoC प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट है. फोन की बड़ी कमी यह है कि इसमें माइक्रो USB पोर्ट है, जबकि अब कंपनियां USB-C पोर्ट की ओर बढ़ रही हैं. फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले, डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट और Android 12-आधारित MIUI 13 का सपोर्ट हैं.
Redmi Note 12 के फीचर्स
Redmi Note 12 में 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन दिया गया है. फ़ोन स्नैपड्रैगन 685 SoC, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा के साथ आता है. Redmi Note 12 की अन्य फीचर्स में Android 13, एक हेडफोन जैक और एक IP53-रेटेड बिल्ड शामिल हैं.
Moto G13 हुआ लॉन्च
मोटोरोला ने भारत में नया बजट फोन Moto G13 लॉन्च किया है. Moto G13 पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका था. इसे अब भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. मोबाइल फोन को कंपनी ने 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र 9,499 रुपये है.
News Reels
यह भी पढ़ें – फोन के बढ़ते स्टोरेज से हो गए हैं परेशान? Google Photos की इस ट्रिक से खाली हो जायेगा खूब स्पेस, डेटा भी रहेगा सेफ
[ad_2]
Source link