[ad_1]
WhatsApp HD Photo Feature: ऐप पर फोटो शेयरिंग को और बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से आप HD फोटो शेयर कर पाएंगे. इस बात की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में दी है. अभी तक ऐप में कंप्रेस हुई फोटो शेयर होती थी लेकिन अब आप इसकी क्वॉलिटी को बदल सकते हैं. ये फीचर फेज मैनेर में रिलीज हो रहा है जो आपको जल्द मिलेगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोटो शेयर करने के दौरान ऊपर दिख रहे HD बटन पर क्लिक करना होगा, वैसे डिफ़ॉल्ट रूप से फोटो कम्प्रेस होकर ही सेंड होगी लेकिन HD पर क्लिक करने के बाद ये और बेहतर हो जाएगी.
जब आप किसी को HD तस्वीर शेयर करेंगे तो इसकी जानकारी सामने वाले व्यक्ति को तस्वीर के माध्यम से ही मिलेगी. तस्वीर के नीचे एक HD लोगो बना आएगा. कंपनी ने कहा कि जल्द लोगों को HD वीडियो का भी ऑप्शन मिलेगा. ध्यान दें, सामान्य की तुलना में HD मोड में आपका इंटरनेट ज्यादा खर्च होगा. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो HD मोड को अपने हिसाब से अवॉयड कर सकते हैं.
इस तरह भेजे HD फोटो
सबसे पहले वो चैट खोलें जहां आपको एचडी फोटो भेजनी है. इसके बाद मैसेज बार के आगे प्लस आइकन पर टैप करें और फिर फोटो और वीडियो लाइब्रेरी ऑप्शन पर टैप करें. फिर वो तस्वीर चुने जिसे आप सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते हैं. तस्वीर चुनने के बाद आपको स्क्रीन पर HD का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक कर फोटो को सेंड कर दें.
बता दें, हाल ही में कंपनी ने शार्ट वीडियो फीचर भी जारी किया है. इसकी मदद से आप चैट में ही सामने वाले व्यक्ति को शार्ट वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं जैसा अभी आप ऑडियो के साथ करते हैं. शार्ट वीडियो फीचर के तहत आप 60 सेकंड की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Google SGE की मदद से लंबे आर्टिकल्स को कर पाएंगे छोटा, AI बदलने वाला है सर्च करने का अंदाज
[ad_2]
Source link