You are currently viewing WhatsApp में जल्द यूजर्स को मिलेगा Channel फीचर, इसमें आएंगे ये 12 बड़े अपडेट

WhatsApp में जल्द यूजर्स को मिलेगा Channel फीचर, इसमें आएंगे ये 12 बड़े अपडेट

[ad_1]

Whatsapp Channel Feature:मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स में से एक वॉट्सऐप भी है. दुनियाभर में दो बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी अब तक कई नए फीचर्स लोगों को दे चुकी है. यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए मेटा चैनल फीचर को जल्द वॉट्सऐप में लाने की तैयारी कर रहा है. चैनल फीचर में लोगों को 12 अलग-अलग तरह की सुविधाएं मिलेंगी. जानिए इस बारे में 

चैनल फीचर के अंदर मिलेंगे ये 12 अपडेट

  • इंटरफ़ेस- चैनल में फुल विड्थ वाले मैसेज आपको देखने को मिलेंगे. इस तरह का अपडेट वॉट्सऐप ने कम्युनिटी पर IOS बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया है.
  • वेरफिफेक्शन स्टेटस- चैनल पर वेरिफिकेशन मार्क भी यूजर्स को दिखेगा. हालांकि इसके लिए क्या प्रोसेस होगा ये अभी क्लियर नहीं है.
  • फ़ॉलोअर्स काउंट- चैनल के नाम के नीचे यूजर्स फ़ॉलोअर्स काउंट को जान पाएंगे कि चैनल में कितने लोग हैं.
  • म्यूट नोटिफिकेशन: चैनल में आ रहे अपडेट को साइलेंट करने के लिए म्यूट नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा.
  • हैंडल- जिस तरह इंस्टा और ट्विटर पर यूजर्स हैंडल होता है ठीक इसी तरह चैनल का भी एक हैंडल होगा जो उसके नाम के नीचे लिखा आएगा.
  • रियल फ़ॉलोअर्स काउंट- चैनल के अंदर वाकय में कितने लोग हैं ये जानने के लिए आपको चैनल पर क्लिक करना होगा और अंदर आपको पूरा नंबर लिखा दिखाई देगा. जैसे अगर किसी चैनल में 1,24,563 फॉलोअर हैं तो बाहर तो केवल 124K दिखाई देगा लेकिन अंदर क्लिक करने पर आपको पूरा काउंट पता लग पाएगा.
  • शॉटकट: चैनल के अंदर यूजर्स को तीन शॉर्टकट मिलेंगे जिसमें एक शेयर, दूसरा फॉलो-अनफॉलो और तीसरा फॉरवर्ड ऑप्शन होगा.
  • चैनल डिस्क्रिप्शन: ये ऑप्शन चैनल के नाम के नीचे होगा जिसमें क्रिएटर चैनल के बारे में लोगों को जानकारी दे सकता है कि इस चैनल में क्या-क्या उन्हें देखने को मिलेगा.
  • म्यूट टॉगल- चैनल के नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए एक एक्स्ट्रा म्यूट टॉगल यूजर्स को मिलेगा.
  • विजिबिलिटी- चैनल को पब्लिक किया जा सकता है जिसके जरिए कोई भी उसमें जुड़ और कंटेंट को शेयर कर सकता है.
  • प्राइवेसी- चैनल में प्राइवेसी का ऑप्शन भी मिलता है जिससे यूजर्स की डिटेल्स सिक्योर रहती है.
  • रिपोर्ट- अगर आपको चैनल के अंदर कोई गलत मैसेज आदि दिखता है तो आप उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं. 

वॉट्सऐप आने वाले समय में चैनल फीचर को जारी कर सकता है. फिलहाल ये डेवलपिंग स्टेज में है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.

इस फीचर पर भी चल रहा काम 

वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए ‘चैट लॉक’ फीचर पर काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स किसी इंडिविजुअल चैट पर लॉक लगा पाएंगे. चैट को लॉक करने के लिए यूजर्स फिंगरप्रिंट, पासकोड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा धांसू ट्रिपल कैमरा और इतनी होगी कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply