You are currently viewing WhatsApp ने मार्च महीने में 47 लाख अकाउंट्स को किया बैन, आप न करें ये गलती वर्ना…

WhatsApp ने मार्च महीने में 47 लाख अकाउंट्स को किया बैन, आप न करें ये गलती वर्ना…

[ad_1]

WhatsApp Safety Report: वॉट्सऐप ने 1 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच प्लेटफार्म से 47 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. कंपनी ने मंथली सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है. इन अकाउंट्स को आईटी रूल 4(1)(d) 2021 के तहत बैन किया गया है. कंपनी ने कुल 47,15,906 इंडियन अकाउंट्स को बैन किया जिसमें से 16,59,385 अकाउंट वॉट्सऐप ने खुद अपनी पॉलिसी के तहत बैन किए. यानि इन अकाउंट्स के खिलाफ कंपनी को कोई शिकायत नहीं मिली थी लेकिन ये वॉट्सऐप के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे जिसके चलते इन अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है. अगर आप भी प्लेटफार्म पर कंपनी की तरफ से तय किए गए नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है.

मार्च महीने में मिली इतनी शिकायतें 

1 जनवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच वॉट्सऐप ने 45,97,400 अकाउंट्स को बैन किया था जिसमें से 12,98,000 अकाउंट्स को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के पहले ही बैन कर दिया था. लेटेस्ट सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप को मार्च महीने में 4,720 शिकायतें मिली थी जिसमें से 4,316 शिकायतें अकाउंट बैन के लिए थी. इसमें से केवल 553 के खिलाफ ही वॉट्सऐप ने कार्रवाई की और सम्बंधित अकाउंट्स को प्लेटफार्म से बैन किया. 

बता दें, IT नियम 2021 के मुताबिक, जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं उन्हें हर महीने सेफ्टी रिपोर्ट प्रकाशित करनी पड़ती है जिसमें कंपनी को मिली शिकायतें और एक्शन के बारे में जानकारी देनी होती है. मार्च महीने में वॉट्सऐप ने 4.7 मिलियन अकाउंट्स पर कार्रवाई की है.

जल्द वॉट्सऐप में मिलेंगे कई नए फीचर्स 

यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी नए फीचर्स पर काम कर रही है. जल्द वॉट्सऐप पर लोगों को स्टेटस पर वॉइसनोट, चैट लॉक आदि कई बढ़िया फीचर्स मिलने वाले हैं. हाल ही में मेटा ने वॉट्सऐप पर ये फीचर अनाउंस किया है कि अब यूजर्स 4 अलग-अलग डिवाइसेस पर वॉट्सऐप को यूज कर सकते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें

घड़ी, फिर स्मार्टवॉच और अब Ring Watch…जानिए कितने की आती है एक रिंग वॉच? इसमें क्या फीचर मिलते हैं?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply