[ad_1]
WhatsApp update: मेटा ने हाल ही में वॉट्सऐप यूजर्स को अपना अकाउंट प्राइमरी डिवाइस के अलावा 4 अलग-अलग डिवाइसेस में खोलने का ऑप्शन दिया है. दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप खोलने के लिए यूजर्स को मेन डिवाइस पर अब निर्भर नहीं रहना पड़ता और बिना इंटरनेट के भी वे अन्य डिवाइसेस में अपना वॉट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं. फ़िलहाल यूजर्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट को केवल लैपटॉप, डेक्सटॉप या दूसरे एंड्रॉइड फोन में कनेक्ट कर पाते हैं. अकाउंट को iPad में कनेक्ट करने का ऑप्शन ऐप पर नहीं है. लेकिन अब जल्द ये ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा.
ये है अपडेट
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी वॉट्सऐप अकाउंट को iPad में लिंक करने की सुविधा जल्द देने वाली है. यानि iPad को भी एक डिवाइस की तरह ऐप समझेगा और इससे भी यूजर अपना अकाउंट कनेक्ट कर पाएंगे. फ़िलहाल ये अपडेट वॉट्सऐप बीटा के 2.23.12.12 वर्जन में देखा गया है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.
IOS पर जल्द मिलेगा ये अपडेट
वॉट्सऐप ने कुछ IOS बीटा टेस्टर्स को ग्रुप के अंदर कॉल के लिए एक नया आइकॉन प्रदान किया है. इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यूजर को वीडियो या वॉइस कॉल का ऑप्शन चुनने की सुविधा मिलती है. इससे पहले ये दोनों आइकॉन अलग-अलग ग्रुप चैट में दिखते थ जिसे अब एक ऑप्शन के अंदर कंपनी ने फिक्स कर दिया है.
News Reels
जल्द रोलआउट होगा यूजरनेम फीचर
वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रहा है जो आने वाले समय में लोगों को मिलेगा. इस फीचर के लाइव होने के बाद हर व्यक्ति को अपना एक यूजरनेम चुनना होगा, जैसा ट्विटर और इंस्टाग्राम में होता है. यूजरनेम फीचर आने के बाद यूजर्स इसकी मदद से किसी को भी वॉट्सऐप में एड कर सकते हैं. यानि उन्हें बार-बार अपना नंबर किसी को शेयर या सामने वाले व्यक्ति का नंबर नहीं मांगना होगा.
यह भी पढ़ें: Google Meet में ‘व्यूअर’ फीचर ला रही कंपनी, इससे ये फायदा होगा, ऐसे करें ऑन
[ad_2]
Source link