You are currently viewing Vivo V27 : 6.5 इंच स्क्रीन वाले 3 फोन एक साथ होंगे लॉन्च, होली पर खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन

Vivo V27 : 6.5 इंच स्क्रीन वाले 3 फोन एक साथ होंगे लॉन्च, होली पर खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन

[ad_1]

Vivo V27 Series Launch Date: वीवो वी27 की ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने आ चुकी है. वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को 1 मार्च को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है. फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं. सीरीज के तहत तीन मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें वीवो वी27, वीवो वी27 प्रो और वीवो वी27ई शामिल हैं. हालांकि इस बात का कंफरमेंशन नहीं है कि क्या V27e की भी उसी दिन पेश होगा. 

Vivo V27 सीरीज की लॉन्च डेट 

कंपनी अपने लेटेस्ट वीवो वी27 सीरीज 1 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करने जा रही है. सीरीज के मॉडल को यूजर्स वीवो ई-स्टोर और ऑफलाइन आउटलेट्स के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे.

 

Vivo V27 सीरीज की भारत में कीमत

वीवो वी27 सीरीज़ की भारत में कीमत की जानकारी ऑफिशियल तौर पर तो सामने नहीं आई है, लेकिन इसको लेकर कई रिपोर्ट्स लीक हुई हैं. रिपोर्ट्स में वैनिला वी27 की कीमत लगभग 35,000 रुपये बताई जा रही है, जबकि वीवो वी27 प्रो की कीमत 40,000 रुपये के आसपास होगी. 

Vivo V27 के स्पेक्स

  1. प्रोसेसर : मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200
  2. डिस्प्ले : 6.5 इंच (16.51 सेमी)
  3. कैमरा : 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी
  4. फ्रंट कैमरा : 32 एमपी + 8 एमपी
  5. बैटरी : 4500 एमएएच

वीवो वी27, वी27 प्रो के स्पेसिफिकेशन

Vivo V27 और V27 प्रो दोनों में सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट के साथ 60-डिग्री स्क्रीन कर्वेचर डिस्प्ले मिल सकती है. फोन में कम से कम 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और FHD+ रेजोल्यूशन मिलने की उम्मीद है. वहीं, वैनिला वीवो V27 को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 SoC का सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन प्रो वर्जन डाइमेंशन 8200 चिपसेट के साथ आएगा. Vivo V27 सीरीज़ में OIS सपोर्ट के साथ लेटेस्ट Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर मिल सकता है. दोनों मॉडल कलर चेंजिंग ग्लास बैक डिजाइन के साथ आएंगे. 

Nokia X30 5G की सेल शुरू

HMD Global ने भारत में एक नया X-सीरीज़ स्मार्टफोन Nokia X30 5G लॉन्च किया है. फोन की खासियत है कि इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फोन आज (20 फरवरी) से Amazon और Nokia.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. लॉन्च ऑफर के चलते कंपनी Amazon पर सभी ग्राहकों के लिए एक 33W Nokia फास्ट वॉल चार्जर फ्री दे रही है. फोन की कीमत 48,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें – 48,999 रुपये की कीमत में Nokia X30 5G हुआ लॉन्च, इतनी ज़्यादा कीमत में क्या कुछ मिल रहा खास?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply