[ad_1]
How to Remove Twitter Blue Tick: ट्विटर पर पहले ब्लू टिक पाने के लिए लोगों का पॉपुलर या नोटेबल होना जरूरी होता था. तब अगर कोई ब्लू टिक हासिल कर लेता था तो उसके लिए ये बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी और अन्य यूजर भी उस प्रोफाइल को ऑथेंटिकेटेड मानते थे. लेकिन एलन मस्क ने जब से पैसे देकर ब्लू टिक का चलन शुरू किया उसके बाद से अब ब्लू टिक के मायने बदल गए हैं और इसकी वो महत्वता नहीं रह गई है. अब कोई भी व्यक्ति पैसे देकर ट्विटर पर ब्लू टिक हासिल कर सकता है. न सिर्फ ट्विटर पर बल्कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अब मंथली चार्ज देकर लोग ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. लेकिन इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद से ट्विटर यूजर्स अपने अकाउंट से खुद ब्लू टिक यानि लिगेसी चेकमार्क हटाना चाहते हैं. जानिए आखिर क्या है वजह.
इस कारण लोग हटाना चाहते हैं ब्लू टिक
News Guard की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जब से ट्विटर पर ट्विटर ब्लू आया है तब से गलत संदेश या अफवाहों का चलन बढ़ गया है. इसके चलते जो लोग लिगेसी चैकमार्क हासिल किए हुए थे वे अपने अकाउंट ब्लू टिक हटाना चाहते हैं. News Guard ने बताया कि 1 मार्च से लेकर 7 मार्च के बीच 25 अकाउंट ऐसे पाए गए जिनपर ब्लू टिक लगा हुआ था और वे गलत तरह के मैसेज प्लेटफार्म पर फैला रहे थे. क्योंकि आज पैसे देकर कोई भी ब्लू टिक खरीद सकता है तो ऐसे में लोग ब्लू टिक वाले प्रोफाइल से लिखे गए मैसेज पर आसानी से भरोसा कर रहे हैं और इसके चलते उन लोगों को मुसीबत हो रही है जो सही इंफॉर्मेशन पोस्ट करते हैं.
इस तरह हटा सकते हैं ट्विटर पर ब्लू टिक
अगर आप ट्विटर से ब्लू टिक हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन ट्विटर, यूजर्स को ट्विटर ब्लू में ब्लू टिक को हाइड करने का ऑप्शन देता है. एक और तरीका है जिससे आपको ब्लू टिक हटा सकते हैं वो है ट्विटर को नेम चेंज रिक्वेस्ट भेजकर. यदि आपका नाम डिटेल से मैच नहीं करता है तो ट्विटर खुद-ब-खुद आपके अकाउंट से ब्लू टिक हटा देता है.
फेसबुक से इस तरह हटाएं ब्लू टिक
फेसबुक पर अगर आप ब्लू टिक हटाना चाहते हैं तो मंथली सब्सक्रिप्शन लेना बंद कर दीजिए. इससे ब्लू टिक हट जाएगा. वही, इंस्टाग्राम में तरीका थोड़ा आसान है. इसके लिए बस आपको सेटिंग में जाकर वेरिफिकेशन ऑप्शन में जाना है और यहां रिमूव वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है. फेसबुक और इंस्टाग्राम में लीगेसी चैकमार्क हासिल किए हुए लोगों को मेटा को वेरिफिकेशन चेकमार्क हटाने के लिए एक रिक्वेस्ट भेजनी पड़ती है.
News Reels
यह भी पढें: AC में स्टार रेटिंग का क्या मतलब होता है? कम से कम कितनी Rating वाली यूनिट खरीदनी चाहिए?
[ad_2]
Source link