You are currently viewing Twitter पर वेरीफाइड यूजर्स को एलन मस्क ने दिया नया फीचर, भद्दे कमेंट्स पर अब लगेगी लगाम

Twitter पर वेरीफाइड यूजर्स को एलन मस्क ने दिया नया फीचर, भद्दे कमेंट्स पर अब लगेगी लगाम

[ad_1]

Twitter New Feature:  कुछ हफ्ते पहले ये देखा गया था कि ट्विटर, यूजर्स को उनकी पोस्ट पर पहले से बेहतर कंट्रोल देने वाला है. यानी आपकी ट्विटर पोस्ट पर कौन-कौन रिप्लाई कर सकता है इसको लेकर कंपनी एक नया फीचर देने वाली थी. अब ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर को लॉन्च कर दिया है और इसकी जानकारी एक एक्स पोस्ट के जरिए शेयर की है. अब वेरीफाइड और फ्री यूजर्स, दोनों ये तय कर सकते हैं कि उनकी पोस्ट पर कौन रिप्लाई करेगा. दूसरी भाषा में कहें तो आप आप सिर्फ वेरीफाइड अकाउंट को रिप्लाई का ऑप्शन देकर भद्दे और नफरत कमेंट्स को बंद कर सकते हैं.

अभी तक ट्विटर केवल तीन तरह की सेटिंग यूजर्स को पोस्ट में देता था जिसमें एवरीवन, ‘पीपल यू फॉलो’ और ‘पीपल यू मेंशन’ का ऑप्शन आता था. यानी इन तीनों में से जो भी ऑप्शन को आप चुनेंगे वही लोग आपके पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे. हालांकि अब कंपनी ने एक और ऑप्शन वेरीफाइड के साथ-साथ फ्री यूजर्स को दिया है. नया ऑप्शन आपको पोस्ट के अंदर Who can reply के अंदर मिलेगा. 

अपडेट जारी…

यह भी पढ़ें:

Samsung ने लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, 5G वेरिएंट की भारत में इतनी है कीमत 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply