You are currently viewing Truecaller ने आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया Live Caller ID, ऐसे काम करता है फीचर

Truecaller ने आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया Live Caller ID, ऐसे काम करता है फीचर

[ad_1]

Truecaller : अब आईफोन यूजर्स के लिए ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करना थोड़ा आसान होने वाला है. ट्रूकॉलर ने आईफोन यूजर्स के लिए एक नया लाइव कॉलर आईडी फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को कॉलर की डिटेल्स सर्च करने में मदद करेगा. दरअसल, ट्रूकॉलर ने Apple के वर्चुअल असिस्टेंट को सिस्टम में जोड़ा है ताकि आईफोन यूजर्स जल्दी से डिटेल सर्च कर सकें. हालांकि, यह फीचर अभी सभी के लिए रोलआउट नहीं हुआ है. मन में सवाल है कि क्यों? हां, हम जानते हैं कि इस फीचर को लेकर आपके मन में कई सवाल हैं. आइए खबर में इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं. 

कैसे काम करेगा Live Caller ID फीचर?

इस फीचर के तहत जब भी किसी आईफोन यूजर को किसी अननोन नंबर से इनकमिंग कॉल मिलेगी, तो वे केवल “Hey Siri, Search Truecaller” कहकर अपनी आवाज से Truecaller को एक्टिव कर सकेंगे. इतना कहने पर ही ऐप नंबर को जल्दी से कैप्चर करेगा, और यूजर को कॉल करने वाले के बारे में जानकारी दिखा देगा. जानकारी कॉलिंग स्क्रीन के टॉप पर शो होगी.

जेब करनी पड़ेगी ढीली

यह नया फीचर केवल iOS 16 और उससे नेक्स्ट वर्जन के वाले मॉडल के उन Truecaller यूजर्स के है जिन्होंने सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है. इसका मतलब है कि आपको नए फीचर का उपयोग करने के लिए ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, और सब्सक्रिप्शन लेने के लिए जेब ढीली करनी होगी. यह फीचर iOS 16 इस्तेमाल करने वाले भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के लोगों के लिए लाइव है. प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की है कि यह जल्द ही कुछ अन्य देशों में भी फीचर रोल आउट किया जायेगा.

आईफोन पर ट्रूकॉलर लाइव कॉलर आईडी कैसे सेटअप करें?

  • आपको सबसे पहले ऐप के प्रीमियम टैब में जाकर ‘Add to Siri’ पर क्लिक करना है.
  • सिरी शॉर्टकट सेट करने के बाद, आपको बस ‘Hey Siri, Search Truecaller’ कहना होगा और Truecaller आपको तुरंत बता देगा कि कौन कॉल कर रहा है.

नोट: जब आप सेटअप कर रहे होंगे, तो यह आपको एक टैप से शॉर्टकट जोड़ने में मदद करता है. पहली बार जब आप इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे, तो आपसे ट्रूकॉलर के लिए एक्सेस की परमिशन देने के लिए कहा जाएगा; दोबारा नोटिफिकेशन मिलने से बचने के लिए आप ‘Always Allow’ चुन सकते हैं. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – वॉट्सएप ने शुरू किया ‘Stay Safe with WhatsApp’, क्या आप इन सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानते हैं?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply