[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Tinder Scam: </strong>ऑनलाइन या डिजिटल स्कैम लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठग लोगों को ऐसे-ऐसे तरीकों से टारगेट कर रहे हैं कि इन तरीको पर शुरुआत में शक करना एकदम बेवकूफी भरा लगता है और व्यक्ति समझता है कि वह ज्यादा ही कुछ सोच रहा है. एक हैरान करने वाला स्कैम इस बीच सामने आया है. दरअसल, बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला को उसके ऑनलाइन बॉयफ्रेंड ने ठग लिया और अकाउंट से 4.5 लाख रुपये लेकर इनविजिबल बन बैठा, यानि गायब हो गया.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कैसे हुआ फ्रॉड?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 37 साल की महिला जो बेंगलुरु में एक प्राइवेट फर्म में काम करती उसे टिंडर पर मिले एक व्यक्ति ने 4.5 लाख रुपयों की चपत लगा दी. दरअसल, महिला को Advik Chopra नाम का एक शख्स डेटिंग ऐप (टिंडर) पर मिला था. व्यक्ति ने खुद को मेडिकल फील्ड में कार्यरत बताया और कहा कि वह लंदन का रहने वाला है. करीब एक महीने लगातार बात करने पर दोनों काफी क्लोज आ गए एक दिन अचानक चोपड़ा ने महिला से कहा कि वह उससे मिलने आ रहा है. बीते 17 मई को महिला को एक अननोन नंबर से कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकारी बताया और कहा कि चोपड़ा को बेहिसाब नकदी के साथ पकड़ा गया है. अधिकारी ने महिला से 68,500 रुपये चोपड़ा को छोड़ने और उसे बेंगलुरू तक पहुंचने के लिए ट्रांसफर करने को कहा. साथ ही 1.8 लाख रुपये प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में और अतिरिक्त 2.6 लाख रुपये की भी मांग की.</p>
<p style="text-align: justify;">क्योकि महिला चाहती थी कि उसका टिंडर बॉयफ्रेंड ज्यादा परेशानी में न फंसे और सीधे उससे मिलने आ जाए तो इसके लिए महिला ने बिना किसी को कुछ बताए कॉलर पर भरोसा कर लिया और पैसे ट्रांसफर कर दिए. जब कॉलर ने फिर अतिरिक्त 6 लाख रुपये की मांग की तो महिला को लगा कि ये कोई फ्रॉड है और वह उसमें फंस गई है. महिला ने जैसे ही कॉलर से कुछ सवाल किए तो उसने कॉल काट दी और टिंडर से भी प्रोफाइल डिलीट हो गई. </p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, स्कैमर ने Advik Chopra नाम से फेक प्रोफाइल टिंडर पर बनाई थी ताकि वह लोगों को टारगेट कर सके. जैसे ही स्कैमर ने अपना काम किया तो उसने प्रोफाइल को डिलीट कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गया.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आप खुद को ऐसे रखें सेफ </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आप भी किसी डेटिंग या सोशल मीडिया ऐप पर एक्टिव हैं तो किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले उसकी डिटेल्स वेरिफाई करें ताकि आपके साथ ऐसा न हो. समझदारी इसी में है कि जब तक आप किसी से फिजिकली नहीं मिलते तबतक पैसे या निजी डिटेल्स ऑनलाइन भेजने से बचें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jio Cinema ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कल आईपीएल का आखिरी मैच देखने लाइव आए 3.2 करोड़ से ज्यादा लोग" href="https://www.abplive.com/technology/jiocinema-breaks-record-with-over-3-2-crore-viewers-during-ipl-csk-vs-gt-final-2419922" target="_blank" rel="noopener">Jio Cinema ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कल आईपीएल का आखिरी मैच देखने लाइव आए 3.2 करोड़ से ज्यादा लोग</a></strong></p>
[ad_2]
Source link