[ad_1]
Fastest 100 million Sign-ups: यूजरबेस यानि कितने लोग उस सर्विस को यूज कर रहे हैं. अगर आप आम का आचार बनाते हैं तो आपके ग्राहक आपका यूजरबेस है. जितना अच्छा यूजरबेस उतनी मोटी कमाई. ऐसा ही कुछ आजकल डिजिटल युग में भी होता है. जिस ऐप के जितने ज्यादा यूजर्स हैं उसे उतना ही फायदा मिलता है. हाल ही में मेटा ने ट्विटर को कम्पटीशन देने के लिए थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था. ये ऐप ट्विटर की तरह ही काम करता है लेकिन कई मायनो में उससे अलग भी है. थ्रेड्स ऐप को महज 5 दिन समय 100 मिलियन का ट्रैफिक हासिल करने में लगा था. यानि 1 करोड़ लोग केवल 120 घंटे में ऐप पर आए.
आज इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि दूसरे पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स को 100 मिलियन तक पहुंचने में कितना समय लगा. क्या इन्होने भी इतने कम समय में ये आकड़ा हासिल किया या कई साल लगे? जानिए.
पॉपुलर ऐप्स को 100 मिलियन तक पहुँचने में लगा इतना समय
- AI से तो आप सभी अब तक वाकिफ हो ही गए होंगे. पिछले साल लॉन्च हुई चैट जीपीटी को 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल करने में 2 महीने का समय लगा था. इसे कंपनी ने नवंबर में लॉन्च किया था और जनवरी में इसका ट्रैफिक 10 करोड़ को पार कर गया था.
- Reels शब्द TikTok से फेमस हुआ. आज फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे ऐप्स में ये सेक्शन एड हो चुका है. चीन के TikTok ऐप को 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल करने में 9 महीने का समय लगा था.
- WeChat जो चीन का पॉपुलर सोशल मीडिया और पेमेंट ऐप है, इसे 10 करोड़ के ऑडियंस तक पहुंचने में 1 साल 2 महीने का समय लगा था. ऐसा ही कुछ गूगल के Google Plus के साथ भी हुआ था जो अब मार्केट में उपलब्ध नहीं है.
इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप का हाल
मेटा के फेमस सोशल मीडिया ऐप्स इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को 10 करोड़ का यूजरबेस हासिल करने में क्रमश: 2 साल 6 महीने और 3 साल 6 महीने का समय लगा था. थ्रेड्स भी मेटा का ही ऐप है लेकिन आज इस ऐप को महज 5 दिन 10 करोड़ के ऑडियंस तक पहुंचने में लगे. वजह है इंस्टाग्राम के साथ लिंक्ड होना और बदलता समय.
फेसबुक से पहले WeSpace पॉपुलर था. इसे 10 करोड़ तक पहुंचने में 3 साल, iPhone को 3 साल 7 महीने, स्नैपचैट को 3 साल 8 महीने और यूट्यूब को यहां तक पहुंचने में 4 साल 1 महीने का समय लगा था.
ट्विटर को लगा इतना समय
फेसबुक को 10 करोड़ तक पहुंचने में 4 साल 6 महीने, ट्विटर को 5 साल 5 महीने और पिंट्रेस्ट को 5 साल 11 महीने का समय 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल करने में लगा था. सबसे ज्यादा समय WWW यानि वर्ल्ड वाइड वेब को लगा. WWW को 7 साल 100 मिलियन का ट्रैफिक हासिल करने में लगे.
यह भी पढ़ें: Honor जल्द लॉन्च करेगी Pad X9, स्पेक्स और कीमत अभी जान लीजिए
[ad_2]
Source link