You are currently viewing Tecno Phantom V Flip को सिर्फ 4,167 रुपये देकर ला सकते हैं घर, शुरू हुई अर्ली बर्ड सेल 

Tecno Phantom V Flip को सिर्फ 4,167 रुपये देकर ला सकते हैं घर, शुरू हुई अर्ली बर्ड सेल 

[ad_1]

Amazon Kickstarter deals: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारत में Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च कर दिया था. आज दोपहर 12 बजे से आप स्मार्टफोन को आर्डर कर पाएंगे. स्मार्टफोन के साथ कंपनी EMI का ऑप्शन भी दे रही है और आप महज 4,167 रुपये देकर इस नए फ्लिप फोन को घर ला सकते हैं. फिलहाल Tecno Phantom V Flip दुनिया का सबसे सस्ता फ्लिप फोन है. EMI के अलावा अमेजन पर किकस्टार्टर डील के तहत इस फोन पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

इतनी है कीमत 

Tecno Phantom V Flip 5G के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर में खरीद सकते हैं. अमेजन पर किकस्टार्टर डील के तहत ये फोन आपको 48,499 रुपये में मिल जाएगा.   

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का दूसरा कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 6.9 इंच  FHD+ AMOLED इंटरनल डिस्प्ले 120hz के साथ और 1.32 इंच की सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. आउटर डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन फीचर और कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ आती है जिससे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर होता है.

Tecno Phantom V Flip 5G में कंपनी 2 साल तक OS अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट के साथ आता है. फोन में 4000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन महज 10 मिनट में 33% चार्ज हो जाता है.

Header

इन स्मार्टफोन पर भी मिल रहा डिस्काउंट 

अमेजन की तरह फ्लिपकार्ट पर सैमसंग, रियल मी, मोटोरोला, शाओमी, पोको आदि के स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप न्यूली लॉन्च Nothing Phone 2 को 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह Vivo V29e को 24,999 रुपये में घर ला सकते हैं. ऑफर्स से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप सम्बंधित वेबसाइट में जाएं.

यह भी पढें:

सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर यहां मिल रही तगड़ी डील, अभी लेने पर हजारों की होगी बचत 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply