You are currently viewing SwiftKey की-बोर्ड और Skype में आया नया Bing AI, अब चैटिंग करना होगा और मजेदार 

SwiftKey की-बोर्ड और Skype में आया नया Bing AI, अब चैटिंग करना होगा और मजेदार 

[ad_1]

Microsoft New Bing AI: फरवरी महीने में माइक्रोसॉफ्ट ने नया बिंग एआई लॉन्च किया था. इसके बाद से कंपनी इससे अलग-अलग प्रोडक्ट और सर्विसेस में इंटीग्रेट कर रही है. इससे पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने Bing AI फीचर को स्विफ्ट कीबोर्ड में एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया था. अब कंपनी ने नया बिंग एआई सभी लोगों के लिए कीबोर्ड पर लाइव कर दिया है. यानी अगर आप भी इस कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट बिंग एआई को आप कीबोर्ड पर एक्सेस कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट स्टार्ट और माइक्रोसॉफ्ट एज ऐप पर भी इसे इंटीग्रेट किया है.

तीन तरीके से कर सकते हैं यूज

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि नया फीचर कीबोर्ड पर उन सभी देशों में उपलब्ध है जहां नया बिंग एआई अवेलेबल है. स्विफ्ट कीबोर्ड के टॉप पर आपको ये नया एआई टूल देखने को मिलेगा. यूजर्स 3 तरीके से इस बिंग एआई को यूज कर सकते हैं. पहला चैट, दूसरा टोन, और तीसरा सर्च.  

-चैट फीचर की मदद से आप चैटिंग के दौरान कोई जोक या फिर डेट के लिए कोई बढ़िया रेस्टोरेंट यहीं से सर्च कर सकते हैं. टोन फीचर की मदद से आप और अच्छे तरीके से कम्युनिकेट कर सकते हैं. सर्च फीचर आपको कीबोर्ड पर ही वेब का एक्सेस देता है और यहां से आप कुछ भी सेकंड्स में सर्च कर सकते हैं.

live reels News Reels

स्काइप में भी इंटीग्रेट हुआ नया Bing AI

माइक्रोसॉफ्ट ने नए बिंग एआई को स्काइप में भी ऐड किया है और अब यूजर्स इस नए टूल को ग्रुप चैट में ऐड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बस आपको ‘बिंग एआई’ स्काइप कांटेक्ट में सर्च करना है और इसे ग्रुप चैट में ऐड कर लेना है. ग्रुप चैट में ऐड करने के बाद आप इससे सवाल जवाब कर सकते हैं. आप चाहे तो ग्रुप की मीटिंग के लिए एक अच्छा रेस्टोरेंट इसकी मदद से चुन सकते हैं.

यह भी पढें: iPhone 13 या 14 आपको किसे खरीदना चाहिए? या फिर आईफोन 15 का इंतजार करने में समझदारी है?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply