[ad_1]
Samsung Galaxy Z Fold 5 And Flip 5 Launched: मच अवेटेड स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 आज सैमसंग ने लॉन्च कर दिए हैं. दोनों स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. दोनों में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलता है. फ्लिप फोन में कंपनी ने 3.4 इंच की डिस्प्ले दी है जो Galaxy 4 के ऊपर बड़ा अपडेट है. जानिए किस कीमत पर दोनों स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे.
कीमत
Galaxy Z Fold 5 की कीमत1800 डॉलर यानि 1,47,662 रुपये है. फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत 1,000 डॉलर यानि 82,033 रुपये है. ध्यान दें, ये कीमत ग्लोबल मार्किट की है. भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत थोड़ा ज्यादा होगी. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. Galaxy Flip 5 स्मार्टफोन की कीमत कंपनी कल सुबह 10 बजे रिवील करेगी. टिपस्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, फोन की कीमत 99,999 रुपये हो सकती है. इसमें कंपनी 5,000 रुपये का डिस्काउंट देगी.
स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy Z Fold 5 में 7.6-इंच AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+12+12MP के तीन कैमरा हैं. फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 10MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले में 4MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 4400 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy Z Fold 5 5G launched.
Inner Display
📱 7.6″ QXGA+ Dynamic AMOLED 2X
120Hz refresh rate
Outer Display
📱 6.2″ HD+ Dynamic AMOLED 2X
120Hz refresh rate
🔳 Snapdragon 8 Gen 2 – 3.36GHz
LPDDR5x RAM, UFS 4.0 storage
📸 50MP main OIS +12MP Ultrawide+ 12MP telephoto
📷… pic.twitter.com/I87b8hSpf1
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 26, 2023
Samsung Galaxy Z Flip 5 की बात करें तो इसमें कंपनी ने 3.4 इंच की डिस्प्ले दी है. मेन डिस्प्ले 6.7 इंच की है. स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12+12MP के दो कैमरा हैं. फ्रंट में 10MP का कैमरा मिलता है. Flip 5 में 3700 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 25 वॉट के फास्ट चर्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और Lilac शामिल है.
Samsung Galaxy Z Flip 5 5G launched.
📱 6.7″ FHD+ Dynamic AMOLED 2X display
120Hz refresh rate
📱 3.4″ AMOLED outer display
120Hz refresh rate
🔳 Snapdragon 8 Gen 2 – 3.36GHz
LPDDR5x RAM, UFS 4.0 storage
🍭 Android 13 One UI 5.1.1
📸 12MP OIS+12MP Ultrawide rear
📷 10MP inner… pic.twitter.com/EJY5sAQdSp
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 26, 2023
सैमसंग के बाद 31 जुलाई को जियो भारत में एक सस्ता लैपटॉप लॉन्च करने वाली है. JioBook लैपटॉप के फ्रेश एडिशन को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. लैपटॉप की कीमत 20 से 25,000 रुपये के बीच होगी.
यह भी पढ़ें: अब @Twitter नहीं इस यूजरनेम से आप ढूंढ पाएंगे कंपनी की प्रोफाइल
[ad_2]
Source link