[ad_1]
Samsung Galaxy F34 5G: सैमसंग ने आज एक बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. बजट रेंज के अंदर इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है जो दूसरे कोई भी मैन्युफैक्चरर ऑफर नहीं करते. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने फोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें एक ग्रीन और दूसरा ब्लैक है. जानिए मोबाइल फोन पर मिल रहे ऑफर्स, स्पेक्स और कीमत के बारे में.
कीमत
Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 6 और 8GB रैम ऑप्शन में लॉन्च किया है. फोन की कीमत क्रमश: 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है. स्मार्टफोन पर कंपनी 2,000 रुपये का बैंक ऑफर भी दे रही है. अगर आप फोन को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. HDFC के अलावा दूसरे बैंक कार्ड्स पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं.
स्पेसिफिकेशन
स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.46 इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ,Exynos 1280 प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलता है. फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है. कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन की बैटरी एक चार्ज में 2 दिन तक चल सकती है.
Redmi 12 सीरीज की कल दूसरी सेल
कल रेडमी 12 सीरीज की दूसरी सेल शुरू होगी. पहली सेल 4 अगस्त को शुरू हुई थी. महज घंटे के भीतर कंपनी को 3 लाख से ज्यादा आर्डर मिले जिसके चलते स्टॉक खत्म हो गया वेबसाइट डाउन हो गई. इतनी बड़ी संख्या में किसी कंपनी को आर्डर मिलना अपने आप बड़ी बात है. फोन को पसंद करने की वजह कम कीमत में ज्यादा फीचर्स ऑफर करना है.
यह भी पढ़ें: गूगल सर्च में आया ग्रामर चेक फीचर, फिलहाल सिर्फ इस भाषा में है उपलब्ध, होगा ये फायदा
[ad_2]
Source link