[ad_1]
Samsung 200MP Image Sensor: फोटो और वीडियो का क्रेज लोगो में बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां भी बेहतर से बेहतर कैमरा पेश करने में लगी हुई हैं. अब सैमसंग ने अपना लेटेस्ट 200 मेगापिक्सल इमेज सेंसर ISOCELL HP2 पेश किया है. इसके अलावा, एपल ने भी अपनी लेटेस्ट M2 चिप को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है. M2 चिप के अंदर M2 Pro और M2 Max दो चिपसेट आते हैं. हालांकि इस खबर में हम सैमसंग के सेंसर की डिटेल्स बताने जा रहे हैं. सैमसंग का यह लेटेस्ट सेंसर प्रीमियम स्मार्टफोन में हाई रेजोल्यूशन की शानदार फोटोज क्लिक करने में मदद करता है. इसे बेहतर पिक्सल टेक्नोलॉजी और फुल कैपेसिटी के साथ बनाया गया है. खैर, अभी केवल इस सेंसर को लॉन्च किया गया है. मार्केट में उतारा नहीं गया है.
जल्द मार्केट में होगा पेश
हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इस लेटेस्ट 200 मेगापिक्सल वाले इमेज सेंसर का मास प्रोडक्शन शुरू हो गया है. ऐसे में, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसे बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जाएगा.
कम लाइट में भी मिलेगी फोटो को डिटेलिंग
इस सेंसर को पेश करने के साथ कंपनी ने दावा किया है कि Samsung 200 मेगापिक्सल इमेज सेंसर मैक्सिमम पिक्सल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा, जिससे चाहें डिम या कम लाइट में भी फोटो डिटेलिंग के साथ क्लिक होंगी. इसकी खासियत की बात की जाए तो यह 200 MP का इमेज सेंसर 200 मिलियन 0.6 माइक्रोमीटर पिक्सल के साथ पेश हुआ है. इस सेंसर से यूजर्स को लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन्स में बिना बड़ा कैमरा बंपर के हाई-रेजोल्यूशन इमेजेज लेने में मदद मिलेगी. दावा किया जा रहा है कि इस 200 मेगापिक्सल सेंसर से क्लिक होने पर किसी भी फोटो की बारीक से बारीक डिटेल देखी जा सकेगी.
एपल ने M2 चिप को ग्लोबल मार्केट में उतारा
एपल ने भी अपनी लेटेस्ट M2 चिप को ग्लोबल मार्केट में उतर दिया है. M2 चिप के अंदर M2 Pro और M2 Max दो चिपसेट आते हैं. एपल ने इन चिपसेट के साथ अपने 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज के साथ Apple MacBook Pro लैपटॉप पेश किए हैं.
News Reels
यह भी पढ़ें क्या है ChatGPT और ये कैसे काम करता है? ये आसान शब्दों में यहां जान लीजिए
[ad_2]
Source link
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?