[ad_1]
Samsung Galaxy S23 Series: 1 फरवरी को ग्लोबली सैमसंग गैलेक्सी ने S23 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन बाजार में उतारे थे. इसमें सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है. इस बीच कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने ये बात शेयर की है कि सैमसंग को गैलेक्सी S23 सीरीज की प्री बुकिंग के पहले दिन ही करीब 1.4 लाख फोन की बुकिंग मिली है. यानी कंपनी को 1400 करोड़ रुपए की बुकिंग गैलेक्सी S23 डिवाइस के लिए मिल चुकी है.
वाइस प्रेसिडेंट ने कहा…
सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने पीटीआई को बताया कि गैलेक्सी S23 के लिए कंपनी को दोगुना बुकिंग S22 के मुकाबले मिली है. उन्होंने बताया कि प्री बुकिंग के पहले 24 घंटे में ही सैमसंग गैलेक्सी S23 के लिए 1.4 लाख यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है. बता दें, सैमसंग, गैलेक्सी S23 के लिए प्री- बुकिंग 23 फरवरी तक जारी रखेगा. भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज 75,000 रुपये से लेकर 1,55,000 रुपये के बीच पेश की गई है.
नोएडा में बन रही सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज
News Reels
सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी S23 सीरीज नोएडा में मैन्युफैक्चर की जाएगी. इससे पहले सैमसंग के S सीरीज के स्मार्टफोन सैमसंग के वियतनाम फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर किए जाते थे और फिर भारत में सेल के लिए इंपोर्ट होते थे. लेकिन अब ये भारत में ही बनेंगे क्योकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैमरा पार्ट्स से इम्पोर्ट ड्यूटी हटा दी है जो इस फोन की मुख्य बात है.
मोबाइल फोन की कीमत
Galaxy S23 (8GB/128GB) – Rs 74,999
Galaxy S23 (8GB/256GB) – Rs 79,999
Galaxy S23+ (8GB/256GB) – Rs 94,999
Galaxy S23+ (8GB/512GB) – Rs 104,999
Galaxy S23 Ultra (12GB/256GB) – Rs 124,999
Galaxy S23 Ultra (12GB/512GB) – Rs 134,999
Galaxy S23 Ultra (12GB/1TB) – Rs 154,999
आज वनप्लस लॉन्च करेगा 2 नए स्मार्टफोन
आज चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R को पेश करेगी. वनप्लस 11R की कीमत 45,000 रुपये के आसपास तक जा सकती है जबकि वनप्लस 11 5जी की कीमत 60,000 रुपये के आसपास हो सकती है. वनप्लस 11 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. वनप्लस आज शाम 7:30 बजे इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा.
यह भी पढ़ें: Netflix और Amazon Prime के लिए अलग से पैसे क्यों खर्च करने, JIO के इन प्लान्स में फ्री है ये सब
[ad_2]
Source link