[ad_1]
Meta Quest+ subscription: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने Meta Quest VR हेडसेट के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने ‘मेटा क्वेस्ट प्लस’ नाम से सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की है जिसका मंथली चार्ज 7.99 डॉलर यानि 656 रुपये है. जो लोग सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे उन्हें कंपनी गेम्स और एडिशनल VR कंटेंट देगी. इसके साथ ही कंपनी अगस्त महीने से हर महीने 2 नए गेम सब्सक्राइबर्स को प्रदान करेगी.
फिलहाल इन 2 मॉडल के लिए है सब्सक्रिप्शन
मेटा का मेटा क्वेस्ट प्लस प्लान फिलहाल Quest 2 और Quest Pro यूजर्स के लिए है. ये Quest 3 में भी सपोर्ट करेगा जिसे अभी हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने लोगों के सामने पेश किया था. यूजर्स आज यानि 26 जून से मेटा क्वेस्ट स्टोर से $7.99 प्रति माह या $59.99 प्रति वर्ष पर क्वेस्ट+ मेम्बरशिप खरीद सकते हैं. अछि बात ये है कि पहली बार सब्सक्रिप्शन फीस महीने के लिए केवल $1 है. यानि सिर्फ 82 रुपये में आपको महीने भर का VR हेडसेट का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.
फिलहाल ये गेम्स मिलेंगे
फ़िलहाल मेटा क्वेस्ट प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स को Pixel Ripped 1995 और Pistol Whip जैसे गेम्स खेलने को मिलेंगे. आने वाले महीनों में कंपनी Walkabout Mini Golf और Mothergunship: Forge जैसे गेम्स को इसमें एड करेगी. ध्यान दें, इन गेम्स का एक्सेस आपको तभी मिलेगा जब आप सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे. साथ ही अगर आप बीच में ब्रेक लेकर दोबारा सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो ये सभी गेम्स आपको फिर मिल जाएंगे.
27 सितम्बर को लॉन्च होगा Meta Quest 3
मार्क जुकरबर्ग ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए नेक्स्ट जनरेशन मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, मेटा क्वेस्ट 3 को पेश किया था. ये हेडसेट 27 सितम्बर को लॉन्च होगा. इसमें लोगों को उच्च रिज़ॉल्यूशन, मजबूत प्रदर्शन और एक पतला अधिक आरामदायक फॉर्म फैक्टर मिलेगा. क्वेस्ट 3 उन सभी देशों में शिप किया जाएगा जहां मेटा क्वेस्ट वर्तमान में सपोर्टेड है. Meta Quest 3 के 128GB हेडसेट की कीमत 499.99 डॉलर से शुरू होती है, यानि 40,998 रुपये.
यह भी पढ़ें: Candy Crush: 180 मिनट में 35 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गेम, MS Dhoni का ये वीडियो है वजह
[ad_2]
Source link