[ad_1]
Poco F5 Series : पोको स्मार्टफोन की नई सीरीज मार्केट में लेकर आ रहा है. कंपनी ने अपनी अपकमिंग सीरीज Poco F5 के ग्लोबल लॉन्च की डेट अनाउंस कर दी है. पोको 9 मई को वैश्विक स्तर पर पोको F5 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है. अब तक सामने आई डिटेल से पता चलता है कि कंपनी पोको एफ5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज दे सकती है. खबर में अब तक सामने आई सभी डिटेल जानिए
क्या होगी लॉन्चिंग की टाइमिंग?
पोको के ग्लोबल ट्विटर हैंडल ने अपकमिंग इवेंट में Poco F5 Pro को लॉन्च करने का ऐलान किया है. स्मार्टफोन सीरीज फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी क्योंकि स्मार्टफोन सीरीज की एक माइक्रोसाइट वेबसाइट पर लाइव है. ग्लोबल लॉन्च इवेंट शाम 5.30 बजे IST से शुरू होगा. आप कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और YouTube पेज पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
Imposters will fall, the F’In King will rule them all👑
Ascend the throne or be overthrown📱#POCOF5 global debut on 09.05.2023 @ 5:30PM.#ReturnOfTheKing pic.twitter.com/wt6mqY6cQC
— POCO India (@IndiaPOCO) April 26, 2023
भारत में Poco F5 की संभावित कीमत
कंपनी ने अपनी तरफ से कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि बेस मॉडल के लिए पोको F5 की कीमत 28,000 रुपये से 29,000 रुपये के बीच हो सकती है. आधिकारिक टीजर के अनुसार, स्मार्टफोन सफेद और काले रंग में लॉन्च होगा.
Poco F5, Poco F5 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
अपकमिंग पोको F5 के Redmi Note 12 टर्बो का रीब्रांडेड वर्जन होने की संभावना है जबकि प्रो मॉडल Redmi K60 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. Poco F5 और Poco F5 Pro दोनों में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी. Poco F5 के स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 चिपसेट और Poco F5 Pro स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है. दोनों हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है.
Performance that is WAY ABOVE EXPECTATION And UNMATCHED.
The #POCOF5 features the all-powerful Snapdragon 7+ Gen 2 chipset.
India debut on 09.05.2023 @ 5:30PM.#ReturnOfTheKing pic.twitter.com/i2QlLNJHdL
— POCO India (@IndiaPOCO) April 27, 2023
Poco F5, Poco F5 Pro की कैमरा और बैटरी डिटेल
फोटोग्राफी के लिए, Poco F5 और Poco F5 Pro दोनों के एक ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है. बैटरी के लिए, पोको F5 में 5,000 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है और प्रो मॉडल को 5,160 mAh की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है जो 67W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकती है.
10 मई को लॉन्च होगा Pixel 7a
गूगल अगले महीने अपना ग्रैंड इवेंट Google IO 2023 करने वाला है. इवेंट केलिफोर्निया में आयोजित होगा. इस इवेंट में कंपनी pixel 7a, pixel Fold और एंड्रॉइड 14 को लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें – Pixel 7a में मिलेगा एक नया कलर ऑप्शन, लॉन्च से पहले लीक हुई इमेज
[ad_2]
Source link