You are currently viewing Oppo Find N3 Flip की कैमरा डिटेल्स लीक, इस बार 2 नहीं मिलेंगे इतने कैमरा,डिस्प्ले साइज भी जानिए

Oppo Find N3 Flip की कैमरा डिटेल्स लीक, इस बार 2 नहीं मिलेंगे इतने कैमरा,डिस्प्ले साइज भी जानिए

[ad_1]

Oppo Find N3 Flip: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का कैमरा अभी नार्मल फोन के जितना बेहतर नहीं है. हालांकि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने फोल्डेबल फोन में बढ़िया कैमरा देने का प्रयास करती है. ओप्पो के फोन बाजार में अच्छी कैमरा क्वॉलिटी के लिए जाने जाते हैं.Oppo Find N2 Flip में कम्पनी ने 2 कैमरा दिए थे. इस बीच इंटरनेट पर कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन Oppo Find N3 Flip स्पॉट किया गया है. लीक्स में ये कहा गया है कि फोन में इस बार कंपनी 2 के बजाय 3 कैमरा दे सकती है और इसमें पहले से बेहतर कैमरा सपोर्ट लोगों को मिलेगा. 

लीक्स में ये भी कहा गया है कि Oppo Find N3 Flip की आउटर डिस्प्ले वही पुराने फोन की तरह होगी. यानि इसमें कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी. हालांकि मोटोरोला के फ्लिप फोन के लॉन्च होने के बाद कंपनी जरूर अपने नए फोन में कुछ चैंजेस कर सकती है. 9टू5 की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फोन में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है जो Oppo Find N2 Flip के ऊपर बड़ा अपडेट होगा. इस फ्लिप फोन में Oppo Reno 10 Pro की तरह कैमरा कंपनी दे सकती है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. नए फोन के स्पेक्स कुछ हद तक ओप्पो फंड N 2 फ्लिप की तरह हो सकते हैं.

Oppo Find N2 Flip के स्पेक्स 

Oppo Find N2 Flip में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9000+ SoC,8GB रैम, 4300 एमएएच की ड्यूल सेल बैटरी,6.8 इंच की मेन डिस्प्ले और 3.26  इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. इस फोन को कंपनी ने 89,999 रुपये में लॉन्च किया था. ओप्पो के नए फ्लिप फोन की कीमत 90,000 के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, स्मार्टफोन से जुडी सटीक जानकारी लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.     

3 जुलाई को लॉन्च होगी ये सीरीज 

मोटोरोला 3 जुलाई को Motorola Razr 40 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra शामिल है. कंपनी ने दावा किया है वह दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन लॉन्च करेगी और कवर डिस्प्ले साइज भी सबसे बड़ा होगा. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे.  

यह भी पढ़ें: Oneplus का मच अवेटेड फोन अमेजन पर हुआ लिस्ट, किस कीमत पर लॉन्च होगा ये फोन?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply