[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>ChatGPT:</strong>चैट जीपीटी को पिछले साल ओपन एआई ने लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक ये चैटबॉट बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. चैट जीपीटी से लोग डरे हुए हैं और उनके मन में कई सवाल उछल रहे हैं. जो सवाल सभी के मन है वो ये है कि चैट जीपीटी की वजह से किन लोगों की नौकरी जा सकती है? कुछ समय पहले ओपन एआई ने एक रिपोर्ट शेयर की थी जिसमें कंपनी ने बताया था कि चैट जीपीटी की वजह से किन लोगों की नौकरी खतरे में है और कौन इससे सेफ हैं. इस बीच ओपन एआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने एक इंटरव्यू में ये बात खुद बताई कि चैट जीपीटी की वजह से हाल के दिनों में किन लोगों की नौकरी जा सकती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>जल्द जा सकती है इन लोगों की नौकरी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में ओपन एआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा कि चैट जीपीटी की वजह से जिन लोगों की नौकरी सबसे जल्दी जा सकती है या जिन लोगों की नौकरी खतरे में है वो है कस्टमर सपोर्ट सर्विस से जुड़े लोग. उन्होंने कहा कि कस्टमर सपोर्ट सर्विस में सबसे जल्दी एआई का इंटरफेरेंस देखने को मिलेगा. </p>
<p style="text-align: justify;">बता दें, चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड एक चैटबॉट है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है. ये चैटबॉट सेकेंड्स में आपके लिए पोयम, पैराग्राफ, ईमेल आदि कई काम कर सकता है. ओपन एआई ने हाल ही में चैट जीपीटी का नया वर्जन जीपीटी 4 लॉन्च किया है. फिलहाल नया वर्जन केवल चैट जीपीटी प्लस सब्सक्राइबर के लिए जारी किया गया है. नया वर्जन पहले से ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट है. इसमें लोग फोटो के जरिए भी क्वेरी कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">कुछ समय पहले ओपन रिसर्च और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया ने एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें ये बताया गया था कि AI की वजह से किन लोगों की नौकरी खतरे में है और कौन इससे सेफ हैं. ये है वो पूरी लिस्ट. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन नौकरियों पर नहीं पड़ेगा एआई का असर </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">Cafeteria Attendants<br />Bartenders<br />Dishwashers<br />Electrical Power-Line Installers and Repairers<br />Carpenters<br />Painters<br />Plumbers<br />Meat, Poultry, and Fish Cutters and Trimmers<br />Slaughterers and Meat Packers<br />Stonemasons<br />Agricultural Equipment Operators<br />Athletes and Sports Competitors<br />Auto Mechanics<br />Cement Masons<br />Cooks</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>AI की वजह से जा सकती है इन लोगों की नौकरी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">Court Reporters<br />Simultaneous Captioners<br />Mathematicians<br />Tax Preparers<br />Financial Quantitative Analysts<br />Writers and Authors<br />Web and Digital Interface Designers<br />Proofreaders<br />Copy Markers<br />Accountants<br />Auditors<br />News Analysts<br />Journalists<br />Administrative Assistants</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="एपल ने रिलीज किया IOS 16.4 अपडेट, मिलेंगे ये सब नए फीचर्स" href="https://www.abplive.com/technology/apple-releases-ios-16-point-4-update-for-iphone-users-here-is-the-full-list-of-new-features-2369416" target="_blank" rel="noopener">एपल ने रिलीज किया IOS 16.4 अपडेट, मिलेंगे ये सब नए फीचर्स</a></strong></p>
[ad_2]
Source link