You are currently viewing OnePlus Pad Go की लॉन्च डेट आई सामने, इस कीमत पर लॉन्च होगा ग्लॉसी और मैट फिनिश वाला ये टैबलेट 

OnePlus Pad Go की लॉन्च डेट आई सामने, इस कीमत पर लॉन्च होगा ग्लॉसी और मैट फिनिश वाला ये टैबलेट 

[ad_1]

OnePlus Pad Go Launch Date and price: कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वनप्लस ने अपने अपकमिंग टैबलेट को टीज किया था. कंपनी भारत में OnePlus Pad Go को लॉन्च करने वाली है. इस बीच, टैबलेट की लॉन्च डेट सामने आ गई है. अगले महीने 6 तारीख (अक्टूबर 6) को ये एंड्रॉइड टैबलेट बाजार में लॉन्च होगा. इसमें आपको एंड्रॉइड 13 और ग्लॉसी और मैट फिनिश मिलेगा, जिसे ट्विन मिंट कहा जाता है. पिछले टैब की तरह कैमरा प्लेसमेंट इस बार भी टॉप सेंटर पर है और कंपनी की ब्रांडिंग बीच में की गई है.

इतनी हो सकती है कीमत 

OnePlus Pad Go में आपको 11.6 इंच की 2.4K LCD डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, एंड्रॉइड 13, डॉल्बी एटमॉस और WiFi सपोर्ट मिलेगा. कंपनी टैबलेट को सेलुलर कनेक्टिविटी और 25,000 से 30,000 रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है. लीक्स की माने तो इसमें आपको 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. एक इंटरव्यू में Oneplus के सीओओ और अध्यक्ष, किंडर लियू ने इसे मिड टियर एंटरटेनमेंट टैबलेट बताया है जो कहा कि ये यूजर्स को बढ़िया विज्वल्स दिखाएगा इसके अलावा नए टैबलेट को आंखों की देखभाल के लिए टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी मिला है. 

ड्रैग-एंड-ड्रॉप जेस्चर

सॉफ्टवेयर के लिहाज से नए टैब में एक कंटेंट सिंक सुविधा होगी जो वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स को अपने मीडिया तक आसानी से पहुंचने और टैबलेट के साथ एक सिंक किए गए क्लिपबोर्ड को साझा करने की अनुमति देगी. इसके अलावा टैबलेट में मल्टीमीडिया ट्रांसफर के लिए ड्रैग-एंड-ड्रॉप जेस्चर मिलता है जिसमें आपको लॉगिन की जरूरत नहीं पड़ती. इस टैबलेट का मुकाबला रियलमी पैड 2, श्याओमी पैड 6 और 9वीं पीढ़ी के आईपैड के साथ होगा. इन सभी की कीमत 30,000 रुपये से कम है.

मोटोरोला लॉन्च करेगी नया 5G फोन 

मोटोरोला 21 सितंबर को भारत में एक बजट 5G फोन लॉन्च करने वाली है. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 50MP का कैमरा, MediaTek Dimensity 7030 चिपसेट और 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 Pro Max की डिलीवरी में लग रहा है ज्यादा समय? एक नजर इन प्रीमियम स्मार्टफोन को देख लीजिए



[ad_2]

Source link

Leave a Reply