[ad_1]
OnePlus 11 5G Marble Odyssey Edition: फरवरी में वनप्लस ने भारत में Oneplus 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस फोन को लॉन्च करने के 4 महीने बाद अब कंपनी इस मॉडल को एक और कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है. 6 जून को भारत में वनप्लस 11 5G का Odyssey एडिशन लॉन्च होगा. जानिए कितनी होगी इसकी कीमत.
ये हो सकता है प्राइस
वनप्लस 11 5G के Odyssey एडिशन को आप केवल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में खरीद पाएंगे. इसमें 8/128GB का ऑप्शन नहीं मिलेगा. कंपनी का रेगुलर मॉडल ब्लैक और ग्रीन में आता है जिसकी कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है. एक टिपस्टर के मुताबिक, वनप्लस के इस नए एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 3000 ज्यादा हो सकती है. यानि ये 64,000 रुपये के आस-पास लॉन्च हो सकता है.
इस एडिशन में भी आपको स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का Sony IMX890 कैमरा, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का पोट्रेट कैमरा होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा. वनप्लस 11 5G में 5000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.
With the OnePlus 11 5G Marble Odyssey, we have created an extraordinary smartphone that not only showcases the exceptional artistry and innovation OnePlus is known for, but also a masterpiece that is unique to each and every user.
https://t.co/bs66ylrbKG
News Reels
— Kinder Liu (@KinderLiu) May 29, 2023
हाल ही में टेक्नो ने लॉन्च किए हैं 3 बजट फोन
भारत में टेक्नो ने तीन बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Tecno Camon 20 सीरीज इंडिया में लॉन्च की है जिसके तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें Tecno Camon 20, 20 Pro 5G और Camon 20 5G Premier शामिल है. बेस वेरिएंट को कंपनी ने 8/128GB और 8/256GB में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: लो भैया अब आ गई Smart Pant…Zip खुली होने पर मोबाइल में भेजेगी नोटिफिकेशन, वीडियो
[ad_2]
Source link