You are currently viewing OLA-Uber के बढ़ते फेयर से तंग आ गए हैं तो आप inDrive ट्राई कर सकते हैं

OLA-Uber के बढ़ते फेयर से तंग आ गए हैं तो आप inDrive ट्राई कर सकते हैं

[ad_1]

घर परिवार में अगर कोई व्यक्ति आया हो और उसे वापस जाना हो या हमें कहीं के लिए निकलना हो तो सबसे पहले हम सभी के दिमाग में ओला या उबर का नाम आता है. ओला-उबर पर हम कैब बुक करके अपने गंतव्य तक जाते हैं. एक समय था जब ओला-उबर के दाम इतने सस्ते थे कि लोग खूब इनसे इधर उधर आया जाया करते थे. लेकिन पिछले कुछ समय में देखा गया है कि इनके दाम इस कदर बड़े हैं कि आम जनता के लिए आफत आ गई है. अगर आप भी ओला-उबर के बढ़ते दाम से परेशान हैं तो आज हम आपको इन दोनों का एक विकल्प देने जा रहे हैं. इस विकल्प में आप अपने अनुसार दाम सेट कर सकते हैं और ओला-उबर से सस्ते में एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं. ओला-उबर में राइड के फेयर को ऊपर-नीचे या नेगोशिएशन करने की कोई गुंजाइश नहीं होती लेकिन नए ऐप में आपको ये सब सुविधाएं मिलती हैं. जानिए इस बारे में.

ओला-उबर को छोड़िए अब ये इस्तेमाल कीजिए

ओला-उबर को टक्कर देने भारतीय बाजार में इन ड्राइव (inDrive) नाम का एक ऐप आया है. ये हूबहू ओला-उबर की तरह है जिसमें आप सिटी और इंटरसिटी राइड कर सकते हैं. हालांकि इन ड्राइव में आप दाम अपने अनुसार चुन सकते हैं या ड्राइवर के साथ नेगोशिएशन कर सकते हैं.

सबसे पहले इस जगह लांच किया गया था इन ड्राइव

live reels News Reels

inDrive सबसे पहले Yakutsk में लांच किया गया था जो दुनिया का सबसे ठंडा शहर है. बाद में इस ​एप्लीकेशन को 45 देशों में एक्सपेंड किया गया. इसी में से एक भारत भी है. इन ड्राइव कंपनी का हेड ऑफिस या हेड क्वार्टर कैलिफ़ोर्निया में है. ये ऐप पिछले साल नवंबर महीने में भारत में आया और धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगा. इस ​एप्लीकेशन को आप आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे इस्तेमाल करें इन ड्राइव 

​एप्लीकेशन पर साइन-अप प्रोसेस एकदम आसान है. आपको बस अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है और यहां से आप ​एप्लीकेशन की तमाम सुविधाएं उठा सकते हैं. इस ​एप्लीकेशन को आप हिंदी, बंगला, उर्दू और इंग्लिश में इस्तेमाल कर सकते हैं.

साइन-अप करने के बाद आपको स्क्रीन पर पिकअप और ड्रॉप लोकेशन डालनी है. इसी के नीचे आपको दाम भी डालना है. जब आप राइड का फेयर अपने हिसाब से तय करेंगे तो ये ​एप्लीकेशन आपको दूरी तय करके एक अमाउंट बताती है कि इतना अमाउंट इस दूरी का एक्चुअल में बनता है. आप ड्राइवर के साथ फेयर में नेगोशिएशन करके एक एवरेज फेयर अपने अनुसार चुन सकते हैं. इसमें खेल रोचक तब होता है जब अलग-अलग ड्राइवर्स अलग-अलग दाम ऑफर करते हैं.

25% कमीशन लेता है ओला-उबर 

ओला और उबर इस वजह से भी महंगा है क्योंकि कंपनी 25 परसेंट हर राइड पर अपना कमीशन लेती है जबकि इन ड्राइव में फिलहाल ऐसा नहीं है. दूसरी तरफ जानकारों का मानना है क्योंकि अभी इन ड्राइव का विस्तार भारत में उतना नहीं हुआ है इस वजह से इसके दाम कम है. एक बार इसका विस्तार जब ओला-उबर की तरह हो जाएगा तब ये ये दाम बढ़ा देगा. खैर ये बात तो वक्त ही बताएगा.  

यह भी पढ़ें:

Samsung का 200MP वाला इमेज सेंसर लॉन्च, अब फोटो की बारीक से बारीक डिटेल भी होगी कैप्चर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply