[ad_1]
Nothing Phone 2: नथिंग ने 11 जुलाई को दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च कर दिया था. स्मार्टफोन की सेल भारत में 21 जुलाई से शुरू होगी. फिलहाल जिन लोगों ने स्मार्टफोन को प्री-आर्डर किया था, वे इसे 20 जुलाई तक आर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने भारत में एक नथिंग ड्राप भी खोला है. यहां से ग्राहक सेल लाइव होने से पहले फोन को खरीद सकते हैं. ये नथिंग ड्राप भारत के बेंगलुरु के लुलु मॉल में कंपनी ने खोला था. करीब 500 से ज्यादा लोगों ने घंटो लाइन में खड़े होकर नथिंग फोन 2 खरीदा. कंपनी ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ध्यान दें, फिलहाल भारत में नथिंग फोन केवल ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचे जाते हैं. कंपनी का कोई आधिकारिक स्टोर नहीं है. ऐसा पहली बार हुआ है जब नथिंग ने ग्लोबली Nothing Drop के जरिए अलग-अलग देशो में फोन ऑफलाइन लोगों को बेचें हैं. न्यूयॉर्क में तो खुद कंपनी के सीईओ कार्ल पी ने कई लोगों को अपने हाथ से फोन दिए.
Thank you to everyone who came down to show their support 🖤 https://t.co/oMWA7H0LAB pic.twitter.com/F0NUsuQ5Sh
— Nothing India (@nothingindias) July 15, 2023
Nothing Phone 2 के स्पेक्स
नथिंग के नए फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50ंMP के दो कैमरा हैं. फ्रंट में कंपनी 32MP का कैमरा देती है. स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले,4700 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट और ग्लिफ़ इंटरफ़ेस मिलता है. भारत में नथिंग फोन 2 की कीमत 44,999 रुपये से शुरू है. हालांकि अगर आप फोन को HDFC और Axis बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो इसकी कीमत 41,999 रुपये हो जाती है.
लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन
इंफिनिक्स ने Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन को 2 रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें 6GB और 8GB रैम शामिल है. फोन की कीमत क्रमश: 12,499 और 13,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें: भारतीय भाषाओं में फ्री ऑनलाइन AI ट्रेनिंग मिलेगी, सरकार ने किया ऐलान
[ad_2]
Source link