You are currently viewing Motorola Rizr Rollable फोल्ड नहीं रोल होगा, फिर स्मार्टफोन की 5 इंच डिस्प्ले 6.5 इंच हो जाएगी

Motorola Rizr Rollable फोल्ड नहीं रोल होगा, फिर स्मार्टफोन की 5 इंच डिस्प्ले 6.5 इंच हो जाएगी

[ad_1]

MWC 2023 : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का 2023 इवेंट MWC 2023 फाइनली बार्सिलोना में शुरू हो चुका है. इस इवेंट के पहले दिन ही कई ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट दुनिया के सामने पेश किए. चीनी कंपनी शाओमी ने Xiaomi 13 सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें तीन फोन को एक साथ लॉन्च किया गया. इस सीरीज के तहत  Xiaomi 13, 13 Pro और 13 Lite को मार्केट में उतारा गया है. यह तो अभी शुरुआत है. आने वाले दिनों में तो MWC में और कई प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे. MWC 2023 में मोटोरोला भी हरकत में आ चुकी है. मोटोरोला ने अपना Motorola Rizr Rollable Concept Phone इवेंट में पेश किया है. इस फोन में क्लासिक मोटोरोला Rizr की ब्रांडिंग देखने को मिली है. खास बात फोन की डिस्प्ले में है. डिस्प्ले में  कई शानदार व एक्साइटिंग फीचर्स दिए गए हैं. 

साल 2006 में लॉन्च हुए मॉडल से इंस्पायर है डिजाइन

मोटोरोला के इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन का डिजाइन साल 2006 में लॉन्च हुए Motorola Rizr Z3 से इंस्पायर है. 2006 वाले मॉडल में स्लाइडिंग डिस्प्ले थी, जो कि स्लाइड होकर वर्टिकली ऊपर जाती थी और नीचे की ओर कीपैड इस्तेमाल करने के लिए था. नए Motorola Rizr में भी इसी तरह का डिजाइन दिया गया है, जिसमें ऑटोमेटिक रोलेबल डिस्प्ले मैकेनिज्म है.

 

5 इंच से 6.5 इंच की हो जाती है डिस्प्ले

Ben Wood ने ट्विटर पर MWC 2023 इवेंट के दौरान पेश हुए इस डिवाइस की एक शॉर्ट विडियो शेयर की है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यह फोन छोटी डिस्प्ले के साथ पेश हुआ है. हालांकि, रोलअप होने के बाद फोन की डिस्प्ले वर्टिकली बड़ी हो जाती है. Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 5 इंच की POLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 15:9 है लेकिन रोलअप होने के बाद डिस्प्ले 6.5 इंच की हो जाती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 22:9 हो जाता है. 

क्या साइज एडजस्ट हो सकता है?

फोन के पावर बटन पर जैसे ही डबल-टैब करते हैं, तो डिस्प्ले वर्टिकली बड़ी होने लगती है. फोन की यह भी खासियत है कि यूजर अपने हिसाब से डिस्प्ले के साइज को एडजस्ट भी कर सकते हैं. अगर फोन रोल नहीं होता है, तो  फोन का डिस्प्ले सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिस्प्ले फोन के बैक पर दिखाई देगा. सेकेंडरी डिस्प्ले में ऐप्स नोटिफिकेशन, टाइम, डेट और मौसम की जानकारी आदि मिल जाएगी. फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है. 

यह भी पढ़ें – होली पर सस्ते में निकलना है गावं तो इस साइट से बुक करें Flight टिकट, ट्रेन से कम में बन रही बात



[ad_2]

Source link

Leave a Reply