[ad_1]
रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने सोमवार को बिल्कुल नया जियोबुक 4जी (JioBook 4G) पेश किया है. कंपनी ने इसे क्रांतिकारी बुक के तौर पर डिजाइन किया है. खास बात यह है कि यह जियोबुक ग्रुप के अपने ऑपेरेटिंग सिस्टम JioOS पर आधार है. यह हर एजग्रुप के लिए उपयोगी है. इसकी कीमत 16,499 रुपये है. इसे आप 5 अगस्त से खरीद सकेंगे. JioBook का स्टाइलिश डिज़ाइन है जो मैट फ़िनिश, अल्ट्रा स्लिम बिल्ट और लाइट वेट वजन (990 ग्राम) के साथ है.
स्लिम होने के बावजूद, जियोबुक 4जी (JioBook 4G) शानदार आउटपुट देता है. इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4 GB LPDDR4 RAM, 64 जीबी (एसडी कार्ड के साथ 256 जीबी तक एक्सपैंडेबल) स्टोरेज, इन्फिनिटी कीबोर्ड, बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड और इन-बिल्ट यूएसबी/एचडीएमआई पोर्ट मौजूद है. JioBook को रिलायंस डिजिटल से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकते है. साथ ही स्टोर्स के साथ-साथ Amazon.in के जरिये भी खरीद सकते हैं.
JioBook की हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस
-मॉडर्न ऑपरेटिंग सिस्टम – JioOS
-4जी और डुअल-बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी
-अल्ट्रा स्लिम, सुपर लाइट (990 ग्राम) और आधुनिक डिजाइन
-स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए शक्तिशाली ऑक्टा-कोर चिपसेट
-11.6 इंच (29.46 सेमी) एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले
-इन्फिनिटी कीबोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड
-इनबिल्ट पोर्ट जैसे यूएसबी, एचडीएमआई और ऑडियो
JioOS के फीचर्स
-4जी-एलटीई और डुअल-बैंड वाईफाई क्षमताएं – हमेशा जुड़े रहें
-देश के दूर-दराज के इलाकों में भी इंटरनेट एक्सेस की है क्षमता
-आसान इंटरफ़ेस
-75+ कीबोर्ड शॉर्टकट
-ट्रैकपैड जेस्चर
-स्क्रीन एक्सटेंशन
-वायरलेस प्रिंटिंग
-मल्टी-टास्किंग स्क्रीन
-इंटीग्रेटेड चैटबॉट
-Jio TV ऐप के जरिये से एजुकेशनल कंटेंट तक एक्सेस
-JioCloudGames के साथ लीडिंग गेमिंग टाइटल
-सी/सी++, जावा, पायथन और पर्ल जैसी विभिन्न भाषाओं में JioBIAN रेडी कोडिंग एनवायरनमेंट के साथ, छात्र आसानी से कोडिंग करना सीख सकते हैं
फायदे का जियोबुक
जियोबुक 4जी (JioBook 4G) में इनफिनिटी कीबोर्ड, स्टीरियो वैबकैम के साथ वेबकैम, वायरलेस प्रिंटिंग, ऑक्टाकोर परफॉर्मेंस, एंटी ग्लेयर एचडी डिस्प्ले, डिजीबॉक्स के साथ एक साल के लिए 100जीबी तक फ्री क्लाउड सर्विस और एक साल के लिए क्विक हील एंटीवायरस प्रोटेक्शन की सुविधा उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें
आपके व्हाट्सऐप चैट पर है सरकार की नजर! पीआईबी का क्या है कहना, जानें सच या झूठ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link