[ad_1]
टेलीकॉम कंपनियां पहले ग्राहकों के लिए सिर्फ 28 दिन की वैधता वाले प्लान ही पेश करती थी. अगर आप सालभर का रिचार्ज करवाते थे तो तब आपको पूरे 365 दिनों का प्लान मिलता था. अन्यथा आपको हर महीने 28 दिन बतौर वैलिडिटी टेलीकम्युनिकेशन कंपनियां देती थी. इस तरह अगर कोई व्यक्ति हर महीने रिचार्ज या महीने वाला रिचार्ज करवाता था तो उसे साल में 12 महीने के बजाय 13 महीने के लिए भुगतान करना पड़ता था. इस बात से लोग परेशान होने लगे और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई. लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने दूरसंचार ऑपरेटरों के खिलाफ नोटिस जारी किया और उन्हें महीने भर की वैधता वाले प्लान पेश करने को कहा. TRAI ने नया नियम जारी कर सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए ये अनिवार्य कर दिया कि उन्हें ग्राहकों के लिए महीने भर के प्लान ही पेश करने होंगे. फिर चाहे महीना 30 का हो या 31 का.
TRAI के आदेश के बाद भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (VI) ने मंथली वैलिडिटी वाले कुछ प्लान पेश किए. इन पॉकेट फ्रेंडली प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा, s.m.s. के साथ-साथ अन्य सुविधाएं अब पूरे महीने भर के लिए मिलती हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि भारतीय एयरटेल, VI और जियो में से किसका एक महीने वाला प्लान सबसे बेस्ट है.
जियो
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए 249 रुपये में महीने भर की वैधता वाला प्लान पेश करता है. इसमें लोगों को 1.5 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. हर दिन मिलते हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी एक्सेस महीने भर के लिए मिलता है.
News Reels
बता दें, पिछले साल रिलायंस जियो ने देश के कुछ प्रमुख शहरों से 5G नेटवर्क की सेवा शुरू की थी. इसके बाद से लगातार कंपनी 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है. लेकिन जियो के 5G नेटवर्क का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 239 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. अगर आप इससे कम का रिचार्ज करवाते हैं तो आप 5G इंटरनेट का मजा नहीं ले पाएंगे.
भारतीय एयरटेल
एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए दो मंथली प्लान पेश करता है जिसमें एक 111 रूपये का और दूसरा 319 रुपये का.
एयरटेल के 111 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 1 महीने की वैधता मिलती है और 99 रूपये का टॉकटाइम दिया जाता है. साथ ही यूजर्स को 200mb डेटा और एक रुपये लोकल एसएमएस के लिए चार्ज किया जाता है. ये प्लान उन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन है जो एयरटेल को बतौर दूसरी सिम के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
बात करें एयरटेल के 319 रुपये वाले प्लान की तो इसमें कंपनी लोगों को महीने भर की वैधता के साथ हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 s.m.s. हर दिन देती है. इसके साथ ही ग्राहकों को अपोलो 24*7 सर्कल, फास्ट टैग, हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक आदि का सब्सक्रिप्शन महीने भर की वैधता के साथ मिलता है.
वोडाफोन आइडिया (VI)
Vodafone-idea एक महीने की वैधता वाला प्लान 319 रुपये में पेश करता है. इसमें ग्राहकों को हर दिन 100 s.m.s, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग एक महीने के लिए मिलती है. इसके साथ ही ये प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवीज और टीवी और डेटा डिलाइट बेनिफिट्स भी ग्राहकों को ऑफर करता है.
सबसे बेस्ट है ये
यदि तीनों ही प्लान को कंपेयर किया जाए तो सबसे बेहतरीन महीने भर वाला प्लान रिलायंस जियो का है क्योंकि कंपनी 259 रुपये में आपको महीने भर के लिए डेटा, कॉलिंग और एसएमएस का फायदा तो देती है. साथ ही आपको कई ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. खास बात ये है कि आप रिलायंस जियो में 5जी इंटरनेट का भी मजा कम कीमत में उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Apple ने बंद किया मौसम का हाल बताने वाला ऐप… अब कैसे मिलेगी वेदर अपडेट?
[ad_2]
Source link