You are currently viewing iPhone लेने वालों का सिरदर्द कम करेगी कंपनी, डिब्बे को खोले बिना सॉफ्टवेयर हो जाएगा अपडेट

iPhone लेने वालों का सिरदर्द कम करेगी कंपनी, डिब्बे को खोले बिना सॉफ्टवेयर हो जाएगा अपडेट

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">दुनिया भर में अपने प्रीमियम iPhone के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी एप्पल एक ऐसे डिवाइस पर काम कर रही है जिसका काम जान आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, कंपनी एक Pad जैसे दिखने वाले डिवाइस पर काम कर रही है जो स्टोर पर मौजूद अनसोल्ड iPhone को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर इन्हें चार्ज भी करेगा. फिलहाल होता ये है कि जब आप iPhone बाजार से खरीदते हैं तो सबसे पहले आपको इसे ओपन करने के बाद लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करना पड़ता है जिसके बाद ही आप आगे की सेटिंग पर बढ़ पाते हैं. लेकिन जल्द एप्पल इस स्टेप को आपके लिए आसान बनाने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;">ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल एक Pad जैसे डिवाइस पर काम कर रहा है जो एप्पल एम्पलाइज को स्टोर में रखें अनसोल्ड मॉडल को बिना खोले लेटेस्ट आईओएस पर अपडेट करने की सुविधा देगा. यानि डिब्बा बंद रहेगा लेकिन iPhone का सॉफ्टवेयर अंदर बदल जाएगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एप्पल इस डिवाइस को 2030 के अंत से पहले दुनिया भर के स्टोर में उपलब्ध कराने वाली है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस विषय में कोई जानकारी सामने नहीं है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या होगा फायदा?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कंपनी के इस कदम से डिवाइस को लेते वक्त सेटअप प्रक्रिया पहले से आसान हो जाएगी. कई बार एप्पल डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च करती है लेकिन लॉन्च के कुछ दिन बाद बग के कारण इसमें परेशानी आने लगती है जिसके बाद कंपनी फिर कोई सिक्योरिटी पैच जारी करती है. ऐसे में जब आप iPhone लेते हैं तो आपको इस सिक्योरिटी पैच को डाउनलोड करना पड़ता है जिसके बाद आप फोन को सेटअप कर पाते हैं. इस प्रक्रिया को एप्पल अब आपके लिए आसान बनाने वाला है और नई डिवाइस की मदद से कंपनी स्टोर पर ही इसे आपके लिए अपडेट कर देगी.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें, हाल ही में कंपनी ने iPhone 15 में iOS 17 दिया है. कुछ दिन बाद फिर कंपनी ने आईओएस 17.0.1 अपडेट दिया. इसके बाद एकऔर अपडेट iOS 17.02 लोगों को दिया गया. ऐसे में जो कस्टमर अब आने वाले समय में फोन को लेंगे उनमें कंपनी ये सभी अपडेट पहले से नए डिवाइस के मदद से देगी और आपको ये सब सेटअप के दौरान नहीं करना होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें;</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="ब्रॉडबैंड कनेक्शन को फेल कर रहा 5G इंटरनेट, देश की एवरेज मोबाइल डाउनलोड स्पीड अब इतनी है&nbsp;" href="https://www.abplive.com/technology/average-mobile-download-speed-in-india-is-as-much-as-fixed-broadband-says-ookla-speedtest-global-index-2516379" target="_blank" rel="noopener">ब्रॉडबैंड कनेक्शन को फेल कर रहा 5G इंटरनेट, देश की एवरेज मोबाइल डाउनलोड स्पीड अब इतनी है&nbsp;</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply