[ad_1]
क्या आप ये जानते हैं कि आपका iPhone घर से बाहर निकलते ही लो पावर मोड में ऑन हो जाएगा और इससे आपकी बैटरी बचेगी. शायद कम ही लोगों को इस बारे में पता होगा. इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले shortcut ऐप में जाएं और फिर ऑटोमेशन में आएं. यहां पर्सनल ऑटोमेशन क्रिएट करें और फिर ‘लीव’ पर क्लिक कर अपने घर का लोकेशन चुन लें. इसके बाद ऐड एक्शन में टैप करें और लो पावर मोड को ऑन कर लें. ऐसा करने पर जब भी आप घर से बाहर निकलेंगे तो आपका iPhone अपने आप लो पावर मोड में ऑन हो जाएगा.
[ad_2]
Source link