You are currently viewing iOS पर ग्रुप सेटिंग स्क्रीन के लिए नया इंटरफेस रिलीज करेगा Whatsapp

iOS पर ग्रुप सेटिंग स्क्रीन के लिए नया इंटरफेस रिलीज करेगा Whatsapp

[ad_1]

मेटा के ओनरशिप वाला व्हाट्सऐप (Whatsapp) कथित तौर पर आईओएस (iOS) के ग्रुप सेटिंग स्क्रीन के लिए एक नया इंटरफेस जारी करने वाला है. डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक, ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन का इस्तेमाल करने वाले ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर अब नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद ग्रुप सेटिंग्स स्क्रीन (group settings screen on iOS) के लिए नए इंटरफेस के साथ प्रयोग कर सकते हैं.

कंपनी ऐड कर रही ये ऑप्शन

खबर के मुताबिक, एक रीडिजाइन की गई ग्रुप सेटिंग स्क्रीन के साथ कंपनी “एक नया अन्य प्रतिभागियों को जोड़ें” ऑप्शन ऐड कर रही है जो ग्रुप एडमिन को यह चुनने की परमिशन देता है कि कौन ग्रुप में नए सदस्यों को जोड़ सकता है. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि जिनके पास यह सुविधा नहीं है, वे आने वाले सप्ताह में इसे हासिल कर सकते हैं. 

नया इंटरफेस आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप सेटिंग स्क्रीन (group settings screen on iOS) के लिए नया इंटरफेस आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं और यह उन यूजर्स के लिए भी रोल आउट हो रहा है, जो बीटा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं. इस बीच, व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग के लिए ऐप के अन्दर – चैनल नामक एक नई सुविधा शुरू की है, जो लोगों और संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट हासिल करने का एक सरल, विश्वसनीय और निजी तरीका है.

व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने कहा कि वह अपडेट नामक एक नए टैब में चैनल बना रही है, जहां यूजर – परिवार, दोस्तों और समुदायों के साथ उनकी चैट से अलग – स्थिति और चैनल का चयन करेंगे.

यह भी पढ़ें

WhatsApp पर हाई क्वालिटी फोटो भी कर सकेंगे शेयर, कंपनी ला रही है नया फीचर, जानें पूरी डिटेल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply