[ad_1]
Instagram: मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम दुनियाभर में फेमस है और आस-पास के लोगों से जुड़ने के लिए ये ऐप बड़े काम का है. इंस्टाग्राम के जरिए आज लोग न केवल नए दोस्त बना रहे हैं बल्कि पैसे भी कमा रहे हैं. इस ऐप पर आप वीडियो, रील, फोटो, स्टोरी आदि कई चीजें कर सकते हैं. क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप इंस्टाग्राम में किसी के साथ एड हों और वो आपकी रील, फोटो या वीडियो आदि को न देखता हो लेकिन आप उनके सभी कंटेंट को देखते हों. आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा. कई बार ऐसी स्थिति में आपके मन में उस व्यक्ति को अन-फॉलो करने का विचार आया होगा.लेकिन हम सभी दोस्ती के कारण ऐसा नहीं करते हैं और खुद के मन को समझा लेते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस तरह के लोगों की पोस्ट को अवॉइड कर सकते हैं. यानि बिना उन्हें अन-फॉलो किये हुए आप उनकी तमाम चीजों को इग्नोर कर सकते हैं जैसे वो करते आये हैं. इस बात की खबर सामने वाले व्यक्ति को जरा भी नहीं लगेगी. इंस्टाग्राम दूसरो से दूरी बनाने के लिए कई तरह के ऑप्शन देता है. जानिए इस बारे में.
आपके पास ये सब ऑप्शन हैं मौजूद
Live Update को कर दें बंद
इंस्टाग्राम पर जो लोग ज्यादा एक्टिव रहते हैं वो लगातार लाइव भी आते रहते हैं. लाइव आने पर आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होता है. इसे इग्नोर करने के लिए लाइव नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें. ऐसा करने के लिए आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल में जाना होगा और टॉप राइट में दिख रहे बेल आइकॉन पर क्लीक करना होगा और यहां सेटिंग को बदल दें.
म्यूट
इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को म्यूट करने से आपको उससे जुड़ा कोई भी अपडेट प्राप्त नहीं होगा. म्यूट करने के लिए आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल में जाना होगा और अन-फॉलो बटन पर क्लिक कर म्यूट ऑप्शन को चुनना है.यहां आपको पोस्ट, स्टोरी, नोट्स आदि का ऑप्शन मिलेगा, सभी को ऑन कर दें.
रेस्ट्रिक्ट
आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को Restrict भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको वही ऊपर बताया गया तरीका फॉलो करना है और अन-फॉलो में आकर रेस्ट्रिक्ट बटन पर क्लिक करना है. रेस्ट्रिक्ट किए हुए व्यक्ति को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होगी की आपने उसे रेस्ट्रिक्ट किया हुआ है. न ही सामने वाला व्यक्ति आपको ऑनलाइन देख पाएगा और न ही ये जान पाएगा कि अपने मैसेज सीन किया है या नहीं.
जब परिस्थिति ज्यादा ही बिगड़ जाएं तो आप अन-फॉलो का बटन दबा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple Pay: खुद के पेमेंट ऐप पर काम कर रही एप्पल; Gpay, Phonepe और Paytm को मिलेगी टक्कर
[ad_2]
Source link