You are currently viewing Instagram: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आप डाउनलोड कर सकते हैं इंस्टाग्राम रील्स, जानें तरीका

Instagram: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आप डाउनलोड कर सकते हैं इंस्टाग्राम रील्स, जानें तरीका

[ad_1]

How to download Instagram Reels: रील फॉर्मेट लगातार पॉपुलर हो रहा है और कई कंपनियां अब इस फॉर्मेट को अपने ऐप्स में जोड़ने जा रही हैं. अमेजन ने रील फॉर्मेट यूनाइटेड स्टेट्स में कुछ लोगों को देना शुरू किया है और वे इसके जरिए खरीदारी कर पा रहे हैं. अगर आप फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आप जरूर कुछ देर रील्स देखते होंगे. इंस्टाग्राम पर आज लोग रील्स बनाकर पैसे कमा रहे हैं. कई बार इंस्टाग्राम पर हम कोई ऐसी रील्स देखते हैं तो हमे पसंद आ जाती है और हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं. इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता जिससे रील्स को डाउनलोड किया जा सके. कई लोग रील्स को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ट्रिक बताने वाले हैं जिसके जरिए आप बिना थर्ड पार्टी ऐप के भी उसको डाउनलोड कर पाएंगे. 

इस तरह बिना थर्ड पार्टी ऐप के डाउनलोड कर पाएंगे रील 

अपनी मनपसंद रील्स को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप उस रील पर दिख रहे शेयर के बटन पर क्लिक करें और इसे अपनी स्टोरी पर शेयर करें. स्टोरी पर शेयर करते ही ये रील नई विंडो में आ जाएगी, जहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें से एक ऑप्शन सेव यानि डाउनलोड का होगा.  जिस तरह आप कोई फोटो को पोस्ट करने से पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसे सेव कर पाते हैं ठीक ऐसा ही आप रील्स के साथ भी कर सकते हैं और अपनी मनपसंद रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड होने के बाद ये रील इंस्टाग्राम फोल्डर में आ जाएगी और आप गैलरी से इसे एक्सेस कर सकते हैं.

ट्विटर की तरह अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पैसे देकर मिल सकता है ब्लू टिक

ट्विटर की देखा-देखी में मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड़ वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया था. फिलहाल पेड वेरिफिकेशन सर्विस कुछ ही देशों में शुरू हुई है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए वेब यूजर को 982 रुपये और आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को 1,240 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना है.

वही, बात ट्विटर की करें तो ट्विटर ब्लू का चार्ज फेसबुक और इंस्टाग्राम के मुकाबले कम है. यहां यूजर्स को ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन वेब के लिए 650 रुपये और एंड्रॉइड और IOS के लिए 900 रुपये में मिलता है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर क्या आप भी करते हैं ये गलतियां? हां, तो अब बदल लें आदत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply