Instagram ने पेश किया ‘Quiet Mode’, ऐप पर घंटो बिताने वालों के लिए है बेस्ट, काम ऐसे करेगा

Instagram ने पेश किया ‘Quiet Mode’, ऐप पर घंटो बिताने वालों के लिए है बेस्ट, काम ऐसे करेगा

[ad_1]

Instagram: दुनियाभर में कुछ प्रमुख सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल खूब किया जाता है. इसी में से एक ऐप इंस्टाग्राम भी है. आप सभी के स्मार्टफोन में भी ये ऐप्लीकेशन जरूर इनस्टॉल होगा. लोगों को कामकाज से अगर थोड़ा भी समय मिलता है तो वे इंस्टा पर रील देखना पसंद करते हैं. ये ऐप लोगों को वीडियो, फोटो और रील शेयर करने का ऑप्शन देता है.

लेकिन आजकल के युवा सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही समय व्यतीत करते हैं और अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ भी. कुछ लोग तो ऐसे हैं जो सोशल मीडिया का सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करते हैं जबकि कुछ ऐसे हैं जो हद से ज्यादा इस पर एक्टिव रहते हैं और समय को वेस्ट करते हैं. लोगों का समय वेस्ट न हो और उनका टाइम मैनेजमेंट बेहतर हो इसलिए इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर ‘क्वाइट मोड’ ऐप पर लॉन्च किया है. इसके तहत लोग अपने आपको बेहतर तरीके से व्यवस्थित रख पाएंगे. फिलहाल इंस्टाग्राम का ये नया फीचर आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और यूएस के यूजर्स के लिए जारी किया है जिसे जल्द अन्य क्षेत्रों के लिए भी लाइव किया जाएगा. 

ऐसे काम करेगा ये फीचर

Quiet Mode के जरिए यूजर्स इनकमिंग अलर्ट को साइलेंट और डायरेक्ट मैसेज या डीएम को ऑटो रिप्लाई पर सेट कर पाएंगे. इस तरह ये फीचर आपको ऐप से दूरी बनाए रखने में मदद करेगा और आप दूसरे कामकाज में कॉन्सेंट्रेट कर पाएंगे. जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करेंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिलना बंद हो जाएंगे जिससे आपका ध्यान मोबाइल की तरफ नहीं जाएगा. क्वाइट मोड ऑन करने के बाद अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज करता है तो उन्हें ऑटोमेटिक रिप्लाई हो जाएगा कि आपका अकाउंट अभी ‘क्वाइट मोड’ में है.

live reels
News Reels

कंटेंट को भी कर पाएंगे मैनेज

कंटेंट मैनेजमेंट फीचर को भी इंस्टाग्राम ने लाइव कर दिया है. इसके तहत आप ये तय कर पाएंगे कि आप कैसा कंटेंट देखना चाहते हैं. यानी जो कंटेंट आपके काम का नहीं है उसे आप अवॉइड कर सकते हैं और केवल काम की चीजें ही देख सकते हैं या जो भी आप सेलेक्ट करेंगे.

यह भी पढ़ें-

भारी छूट! सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन पर मिल रहा 70,000 का डिस्काउंट

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. 創建免費帳戶

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/zh-TC/register-person?ref=PORL8W0Z

  2. binance

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply