You are currently viewing Instagram ने ग्लोबली रोलआउट किया Channel फीचर, इस तरह करना है यूज

Instagram ने ग्लोबली रोलआउट किया Channel फीचर, इस तरह करना है यूज

[ad_1]

Instagram Channel feature: मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए चैनल फीचर ग्लोबली रोलआउट कर दिया है. यानि अब कोई भी अपने फेवरेट क्रिएटर के चैनल से जुड़कर डेली अपडेट इस फीचर के जरिए हासिल कर सकता है. मेटा ने चैनल फीचर फरवरी में कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लाइव किया था जिसके जरिए वे अपने फ़ॉलोअर्स तक वीडियो, फोटो और नई अपडेट पहुंचा सकते थे. खैर अब ये फीचर सभी के लिए लाइव हो गया है और क्रिएटर्स ब्रॉडकास्ट चैनलों को पब्लिक वन-टू-मैनी मैसेजिंग टूल के रूप में यूज कर पाएंगे.

चैनल फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने सभी फॉलोअर्स को इन्वाइट कर पाएंगे, साथ ही टेक्स्ट, इमेज और वीडियो अपडेट भी साझा कर पाएंगे. इतना ही नहीं क्रिएटर्स चैनल में वॉइस नोट और फ़ॉलोअर्स से फीडबैक प्राप्त करने के लिए पोल क्वेश्चन भी बना सकते हैं. ध्यान दें, चैनल फीचर में पोस्टिंग केवल क्रिएटर ही कर सकता है और अन्य सभी लोग बस मेसेजस को देख और पोल क्वेश्चन पर अपना रिएक्शन दर्ज कर पाएंगे.

कैसे करेगा काम?

चैनल फीचर जैसे ही किसी क्रिएटर को मिलेगा तो इसपर पहला मैसेज भेजने पर क्रिएटर के फ़ॉलोअर्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसके जरिए वे चैनल में एड हो सकते हैं. क्रिएटर के चैनल को कोई भी यूजर देख और सर्च कर सकता है लेकिन चैनल के अंदर आने वाले मेसेजेस के अपडेट केवल उन्हीं लोगों को मिलेंगे जिन्होंने इसे फॉलो किया होगा. 

फ़ॉलोअर्स के पास ये ऑप्शन भी होगा कि वे चैनल को म्यूट या अपडेट्स के लिए सेटिंग में बदलाव कर पाएंगे.

चैनल ज्वाइन कहां से करें?

किसी भी क्रिएटर के चैनल से जुड़ने के लिए आप उनकी प्रोफाइल या स्टोरी पर जाकर ये कर सकते हैं. जो लोग पहले से क्रिएटर के फॉलोअर हैं उन्हें एक नोफिकशन चैनल के बनते ही मिल जाएगा और वे इससे आसानी से चैनल में एड हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Google ने नया वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल टूल पेश किया, खरीदारी से पहले ट्राई कराएगा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply