[ad_1]
Instagrams Threads: ट्विटर का कम्पटीटर थ्रेड्स दिन प्रतिदिन पॉपुलर हो रहा है. ऐप को 70 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ये ऐप हूबहू ट्विटर की तरह काम करता है. हालांकि इसमें कई ऐसे फीचर नहीं हैं जो ट्विटर में लोगों को मिलते हैं. इसकी वजह से कई लोग ट्विटर पर थ्रेड्स और मेटा को ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, थ्रेड्स में आपको डीएम और फॉलोइंग जैसे कॉमन ऑप्शन नहीं मिलेंगे. इस बीच अच्छी खबर ये है कि जल्द आपको ऐप में फॉलोइंग ऑप्शन मिलेगा. इंस्टाग्राम के सीईओ Adam Mosseri ने ये जानकारी शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों को अगले हफ्ते तक सभी तरह के बग्स आदि से भी छुटकारा मिल जाएगा जिसके चलते अभी उन्हें ऐप पर परेशानी हो रही है. साथ ही ऐप को और बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज किया जाएगा.
जल्द मिलेंगे ये अपडेट
थ्रेड्स में जल्द आपको ये अपडेट देखने को मिलेंगे
फॉलोइंग ऑप्शन
ट्रेंड
रिकमेन्डेशन
एक्टिविटी पब प्रोटोकॉल
🎉 Threads 🎉
Threads is our new app, built by the Instagram team, for text updates and joining public conversations ✨
We’re hoping Threads can be great space for public conversations, and we’re very focused on the creator communities that already enjoy Instagram.
Available… pic.twitter.com/aFygoAl00I
— Adam Mosseri (@mosseri) July 6, 2023
70 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड
थ्रेड्स पोस्ट के जरिए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि ऐप ने 70 मिलियन से ज्यादा का यूजरबेस क्रॉस कर लिया है. थ्रेड्स एकमात्र ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसने इतने कम समय में ये आकड़ा छू लिया हो. कंपनी ने महज 7 घंटे में 1 मिलियन का यूजरबेस क्रॉस कर लिया था जो चैट जीपीटी से भी फ़ास्ट था. जब ट्विटर पहली बार लॉन्च हुआ था तो उसे 10 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़ने में 2 साल लग गए थे. इसी तरह फेसबुक को 10 महीने, नेटफ्लिक्स को 3.5 साल, इंस्टाग्राम को 2.5 महीने, स्पॉटिफाई को 5 महीने और पिछले साल लॉन्च हुए एआई टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी को 5 दिन लगे थे.
दरअसल, थ्रेड्स का यूजरबेस इंस्टाग्राम की वजह से बड़ा है क्योकि कंपनी ने इसे इंस्टाग्राम के साथ कनेक्ट किया है. इंटीग्रेशन होने की वजह से इंस्टाग्राम यूजर थ्रेड्स में भी स्विच हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2 की कैमरा डिटेल्स आई सामने, अगले हफ्ते लॉन्च होगा ये ट्रांसपेरेंट फोन
[ad_2]
Source link