You are currently viewing Google Maps से बुक कर पाएंगे मेट्रो टिकट, 2 ऐप रखने की नहीं है जरूरत, डिटेल जानिए

Google Maps से बुक कर पाएंगे मेट्रो टिकट, 2 ऐप रखने की नहीं है जरूरत, डिटेल जानिए

[ad_1]

Google For India event: मेट्रो टिकट को बुक करना अब और भी आसान होने वाला है. दरअसल, जल्द आप सभी प्रमुख शहरों में मेट्रो टिकट को गूगल मैप ऐप से बुक कर पाएंगे. यानि आपको 2 ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए गूगल ने ONDC के साथ पार्टनरशिप की है. बीते दिन हुए गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कंपनी ने कहा कि कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी की है और जल्द इसके परिणामस्वरूप यूजर्स मैप्स ऐप के माध्यम से मेट्रो टिकट बुक कर पाएंगे.

मेट्रो शहरों में जल्द होगी शुरुआत 

गूगल क्लाउड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिक्रम सिंह बेदी ने कार्यक्रम में कहा कि ये अनुभव, जो अगले कुछ महीनों में देश के मेट्रो शहरों में शुरू किया जाएगा, ONDC के भीतर एकीकृत बायर ऐप्स के माध्यम से उपलब्ध होगा. इस साल की शुरुआत में गूगल ने ONDC के साथ साझेदारी कर एक प्रोग्राम उन सेलर्स के लिए शुरू किया था जो ओपन नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन आ रहे हैं. अब कंपनी पार्टनरशिप को और मजबूत करते हुए मेट्रो टिकट की सुविधा लोगों को ऐप में देने वाली है.

वॉट्सऐप से भी आप बुक कर सकते हैं टिकट 

दिल्ली मेट्रो के टिकट आप वॉट्सऐप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 9650855800 नंबर पर HI लिखकर भेजना होगा. आप एक समय पर 6 मेट्रो टिकट वॉट्सऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. ध्यान दें, आप सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच इस नंबर के जरिए टिकट बुक कर पाएंगे. वहीं, एयरपोर्ट लाइन के लिए आप सुबह 4 बजे से 11 बजे के बीच टिकट बुक कर सकते हैं. DMRC ने ये सुविधा 228 मेट्रो स्टेशन के लिए शुरू की है.

यह भी पढ़ें;

OnePlus Open Launch : वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, दो कलर ऑप्शन में 1,39,999 रुपये में मिलेगा ये फोन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply