You are currently viewing  Gmail अकाउंट हैक है या नहीं ये 2 मिनट में पता कर सकते हैं आप, प्रोसेस ये रहा

 Gmail अकाउंट हैक है या नहीं ये 2 मिनट में पता कर सकते हैं आप, प्रोसेस ये रहा

[ad_1]

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स आने के बाद जीमेल का इस्तेमाल कम हो गया है. इसके बावजूद आज भी कॉरपोरेट और सरकारी कामकाजो के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. बिजली का बिल हो, बैंक की कोई लेन-देन हो, बच्चों की फीस भरी हो या अन्य कुछ भी, सभी का अलर्ट जीमेल अकाउंट पर आता है. जीमेल अकाउंट को आमतौर पर हम मोबाइल में लॉग-इन करके रखते हैं. जीमेल से हमारे कई अकाउंट लिंक भी होते हैं. इन दिनों तो लोग कितने सारे पासवर्ड जीमेल अकाउंट के साथ सिंक करके भी रखते हैं. ऐसे में अगर कभी गलती से आपका जीमेल अकाउंट हैक हो जाए तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. जीमेल अकाउंट के साथ-साथ आपके कई अकाउंट हैक हो सकते हैं क्योंकि आपने इन्हें सिंक किया हुआ होता है.

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप ये कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट हैक हुआ है या नहीं या ये किसी दूसरे डिवाइस में खुला हुआ है या नहीं. कई बार आप कामकाज के चलते भी दूसरे डिवाइस पर अपना अकाउंट लॉग-इन कर देते हैं और फिर इसे लॉग-आउट करना भूल जाते हैं. विशेषकर जब आप पब्लिक सिस्टम का यूज़ करते हैं वहां रिस्क बढ़ जाता है.

ऐसे चेक करें अकाउंट हैक है या नहीं

सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट में जाकर ये चेक करना होगा कि आपने कितने डिवाइस पर अपना अकाउंट खोला हुआ है. इसके बाद आप गूगल अकाउंट में जाकर नेविगेशन पैनल में सिक्योरिटी ऑप्शन को चुने. यहां आपको ‘मैनेज डिवाइस’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर एंटर करते ही आपको ये दिख जाएगा कि आपका अकाउंट कितने डिवाइस पर खुला है और किस समय पर कौन-सा डिवाइस एक्टिव है.

live reels News Reels

अगर यहां पर कोई ऐसा डिवाइस दिखता है जो अननोन है या फिर आप उसे नहीं जानते हैं तो तुरंत इससे अपना अकाउंट लॉग-इन हटा दें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि कोई दूसरा आपका अकाउंट एक्सेस कर रहा हो और आपके नाक के नीचे आपकी सारी जानकारी इकट्ठा कर रहा हो. अगर आप तुरंत डिवाइस को लॉग आउट कर देते हैं तो आपका अकाउंट हैक होने से बच सकता है और आपकी निजी जानकारी लीक नहीं होगी. हमारा सुझाव यही है कि हमेशा ट्रस्टेड डिवाइस पर अपना अकाउंट खोलें और बीच-बीच में अकाउंट को रिव्यू करते रहें.

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Poco X5 Pro 5G की कीमत का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने रुपये में मिल जाएगा फोन

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. binance

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Reply