You are currently viewing Elon Musk ट्विटर ब्लू यूजर्स को जल्द दे सकते हैं ये 2 फीचर, फिर प्राइवेसी होगी और बेहतर 

Elon Musk ट्विटर ब्लू यूजर्स को जल्द दे सकते हैं ये 2 फीचर, फिर प्राइवेसी होगी और बेहतर 

[ad_1]

Twitter Hide like feature: ट्विटर को एक तरफ जहां थ्रेड्स से टफ कम्पटीशन मिल रहा है तो दूसरी तरह एलन मस्क लगातार ऐप को बेहतर बनाने में काम कर रहें हैं. पिछले हफ्ते ट्विटर  की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ये जानकारी शेयर की थी कि ट्विटर पर फ़रवरी के बाद से सबसे ज्यादा ट्रैफिक पिछले हफ्ते दर्ज किया गया है. इस बीच ये खबर सामने है कि जल्द मस्क ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए कुछ और फीचर्स रोलआउट कर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ट्विटर ब्लू यूजर्स को लाइक टाइमलाइन को हाईड और सब्सक्राइबर्स लिस्ट को छिपाने का ऑप्शन दे सकते हैं.

एक ट्विटर यूजर @biertester ने इस बात की जानकारी शेयर की है जिसे ट्विटर डेली न्यूज की ओर से फिर पोस्ट किया गया है. ट्विटर यूजर को लाइक टाइमलाइन को छिपाने का ऑप्शन मिल गया है और उन्होंने अपने likes प्रोफाइल से हटा दिए हैं. फिलहाल ये ऑप्शन कुछ ही लोगों के लिए उपलब्ध है जिसे कंपनी आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.

ट्विटर को जब से मस्क ने खरीदा है तब से लेकर अब तक इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं. मस्क ने कई फीचर्स को फ्री यूजर्स से छीनकर सिर्फ ब्लू टिक  यूजर्स के लिए लिमिट कर दिया है. इसमें सबसे मेन टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA की सुविधा थी. 

महज 5 दिन में बनाया रिकॉर्ड 

इधर, दूसरी तरफ ट्विटर को थ्रेड्स से टफ कम्पटीशन मिल रहा है. महज 5 दिन में थ्रेड्स ने 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था. हालांकि इसकी एक वजह ये भी है कि थ्रेड्स इंस्टाग्राम से लिंक्ड है. यानि इंस्टाग्राम यूजर्स आसानी से थ्रेड्स पर लॉगिन कर सकते हैं. बता दें, दुनियाभर में इंस्टाग्राम के 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं.

यह भी पढ़ें: Gpay में भी आया UPI Lite फीचर, इस तरह कीजिए एक्टिवेट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply