Elon Musk ट्विटर ट्रैफिक को लेकर क्या सच बोल रहे या झूठ? ये आंकड़े कुछ और ही कहते हैं

Elon Musk ट्विटर ट्रैफिक को लेकर क्या सच बोल रहे या झूठ? ये आंकड़े कुछ और ही कहते हैं

[ad_1]

Twitter Restriction: ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से मस्क इसमें कई बदलाव कर चुके हैं. हम सभी अब इस प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ नया देखने के लिए तैयार रहते हैं. हाल ही में मस्क ने रीड लिमिट प्लेटफार्म पर लगाई है. इसके तहत ब्लू टिक यूजर्स एक दिन में केवल 10,000 ट्वीट्स, अनवेरिफाइड यूजर्स 1,000 ट्वीट्स और न्यूली एड अनवेरिफाइड यूजर्स केवल 500 ट्वीट एक दिन में देख पाएंगे. इसके अलावा ऐसे लोग जिनका ट्विटर पर अकाउंट नहीं है वो अब प्लेटफार्म से जुड़ा कुछ भी एक्सेस नहीं कर सकते.

ये कदम मस्क ने डेटा चोरी को कम करने के लिए उठाया है. दरअसल, अभी तक ट्विटर ओपन प्लेटफार्म था जिसके चलते कोई भी इसका डेटा एक्सेस कर उसे कहीं भी यूज कर सकता था. AI टूल्स आने के बाद प्लेटफॉर्म पर डेटा चोरी और बढ़ गई थी जिसके बाद मस्क ने ये फैसला लिया है.

रिकॉर्ड किए गए हाईएस्ट यूजर्स- मस्क 

एलन मस्क ने बीते दिन एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि ट्विटर पर पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स सेकंड के हिसाब से दर्ज किए गए. इससे पहले भी मस्क इस तरह के दावे कर चुके हैं. अप्रैल में बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया ऐप यूजर्स इंगेजमेंट के मामलें में रिकॉर्ड बना रहा है और प्रमुख विज्ञापनदाता वापस लौट रहे हैं.

हालांकि Similarweb की रिपोर्ट कुछ और ही कहती है और कंपनी ने कहा कि ट्विटर में साल-दर-साल 18.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. सिमिलरवेब के अनुसार, “मार्च में twitter.com पर दुनिया भर में विजिट में साल-दर-साल 7.3% की गिरावट आई है जो गिरावट का लगातार तीसरा महीना है. यानि लगातार ट्विटर का यूजर इंगेजमेंट कम हो रहा है.  

Similarweb की रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि एंड्रॉइड ऐप के लिए मार्च में एवरेज दैनिक एक्टिव यूजर्स में 9.8 प्रतिशत की गिरावट आई और मंथली एक्टिव यूजर्स में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है. मस्क ने मार्च महीने में एक ट्वीट किया था जिसे उन्होंने बीबीसी साक्षात्कार में भी दोहराया, वो ये था कि ट्विटर अब प्रति दिन यूजर्स इंगेजमेंट में 8 अरब मिनट से अधिक का समय दर्ज कर रहा है जो एक नया रिकॉर्ड है. 

ट्रैफ़िक में हर महीने उतार-चढ़ाव

सिमिलरवेब ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि ट्विटर के पिछले प्रबंधन ने कभी इस विशेष मीट्रिक की सूचना दी हो, साथ ही ये ऐसा दावा है जिसे कंपनी कन्फ़र्म नहीं कर सकती. रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में ट्विटर के ट्रैफ़िक में हर महीने उतार-चढ़ाव हो रहा है और वृद्धि का कोई फिक्स्ड पैटर्न नहीं है. यानि मस्क जो बात कह रहे हैं उसका कोई सबूत नहीं है.

यह भी पढ़ें

Motorola Razr 40 Series: कल मार्केट में आएगा दुनिया का सबसे पतला और बड़ी कवर डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, कीमत ये रहेगी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply