[ad_1]
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: 10 फरवरी को कोका कोला अपना नया स्मार्टफोन बाजार में पेश करेगा. कोका कोला ने रियल मी के साथ कोलैबोरेशन किया है. रियल मी अपना रियल मी 10 प्रो 5G को नए एडिशन में लांच करेगा. इस बीच लॉन्च से पहले रियल मी ने इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. खास बात ये है कि प्री बुकिंग के लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना है. यानि आप फ्री में फोन को अपने लिए बुक कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आपको कई बेनिफिट्स भी मोबाइल फोन को प्री बुक करने पर मिलेंगे.
इस तरह बुक करें अपने लिए कोका कोला स्मार्टफोन
-कोका कोला स्मार्टफोन बुक करने के लिए सबसे पहले रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-अब यहां आपको कोका-कोला स्मार्टफोन का बैनर दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है. क्लिक करते ही आप फोन को बुक कर पाएंगे.

प्री-बुक करने वालों को ये फायदा मिलेगा
News Reels
-रियल मी 1000 कूपन लोगों को ऑफर कर रहा है जिसमें उन्हें 200 रुपये तक की छूट दी जाएगी. ये कूपन उन्हें मिलेंगे जो पहले 50,000 प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक होंगे. यानी 50 हजार में से किसी 1000 लोगों को ये कूपन कंपनी की ओर से दिए जाएंगे.
– 1 लाख प्री-बुकिंग होने पर किसी 20 कस्टमर्स को 3W ब्लूटूथ स्पीकर दिए जाएंगे. इसी तरह 1.5 लाख बुकिंग पर 10 कस्टमर्स को Mid M-10 टूथब्रश, 2 लाख बुकिंग पर 5 कस्टमर्स को स्मार्टवॉच, 2.5 लाख बुकिंग होने पर Realmeow Coca-Cola फिगर, 3 लाख बुकिंग होने पर एक लकी कस्टमर को Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Deluxe Box Set मिलेगा.
ध्यान दें, कंपनी गिफ्ट्स का ऐलान 10 फरवरी को अपने लॉन्च इवेंट में करेगी जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं.
कोका-कोला फोन के स्पेसिफिकेशन
कोका कोला के इस स्मार्टफोन यानी रियल मी 10 प्रो 5G में आपको 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा.
यब भी पढ़ें: Chat या Groups में अब Messages को कर पाएंगे पिन, वॉट्सऐप ला रहा ये कमाल का फीचर
[ad_2]
Source link