You are currently viewing ChatGPT-4 एकदम फ्री में अपने मोबाइल पर ऐसे यूज कर सकते हैं आप, फोटो भी कर सकते हैं डाउनलोड

ChatGPT-4 एकदम फ्री में अपने मोबाइल पर ऐसे यूज कर सकते हैं आप, फोटो भी कर सकते हैं डाउनलोड

[ad_1]

ChatGPT-4: हर तरफ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को लेकर चर्चा की जा रही है. ये साल AI का रहने वाला है और अब तक कई कंपनियां अपने AI प्रोडक्ट और सर्विसेस लॉन्च कर चुकी हैं. वैसे AI पर काम काफी पहले से चल रहा था लेकिन एकाएक ये सुर्खियों में ओपन एआई के चैट जीपीटी की वजह से आया. कम्पनी ने पिछले साल अपना चैटबॉट लॉन्च किया था जो अब हर किसी को पसंद आने लगा है. पिछले महीने कंपनी ने चैट जीपीटी का एडवांस वर्जन GPT-4 लॉन्च किया है लेकिन ये एक्सक्लूसिव सब्सक्राइबर्स  के लिए हैं जिन्होंने पैसे भरे हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ये बताएंगे कि आप कैसे चैट जीपीटी के नए वर्जन को फ्री में अपने मोबाइल या लैपटॉप में चला सकता हैं. 

दरअसल, न्यूयोर्क बेस्ड एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने Forefront नाम से एक नया AI टूल बनाया है जो लोगों को फ्री में चैट जीपीटी-4 को एक्सेस करने की सुविधा देता है. इस टूल में आप अपने लिए चैटिंग अवतार, इमेज जनरेशन और लैंग्वेज मॉडल को बदल सकते हैं. यानि GPT 3.5 और 4 में से किसी को भी चुन सकते हैं. इस टूल को एक्सेस करने के लिए आपको https://chat.forefront.ai/ पर जाना होगा. Forefront को लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, Jimmy Greaser, Michael Tuck और Carson Poole इस कंपनी के को-फाउंडर हैं.

इस तरह करें यूज

चैट जीपीटी की तरह इस टूल के लिए भी आपको रेजिस्टर करना होगा. इसके बाद अपना अवतार चुने और चैटबॉट से कोई भी सवाल पूछें. सर्च बॉक्स के  राइट साइड में दिए तीन डॉट पर क्लिक करें और  मॉडल को बदल लें. AI टूल से इमेज बनाने के लिए #imagine शब्द का यूज करें. जैसे आपको ताजमहल की फोटो चाहिए तो लिखें- #imagine ताजमहल की अच्छी तस्वीर. बेहतर तरीके से आप समझ पाएं इसलिए हम यहां कुछ ट्वीट्स जोड़ रहे हैं.

क्या है चैट जीपीटी-4?

दरअसल, चैट जीपीटी 3.5 की तरह ही चैट जीपीटी- 4 भी है. नया वर्जन पहले से ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट. इस वर्जन में यूजर्स 3000 वर्ड के बजाय 25,000 वर्ड्स तक की क्वेरी कर सकते हैं. साथ ही ये ज्यादा भाषाएं भी जानता है. चैट जीपीटी एक AI मॉडल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है और उसके आधार पर ये सवालों के जवाब देता है.

यह भी पढ़ें: Phone Storage Full…जानिए फोन में स्पेस बनाने का सही तरीका क्या है, बेमतलब काम की फाइल या ऐप को हटाना समझदारी नहीं



[ad_2]

Source link

Leave a Reply