[ad_1]
आज हम आपको ओपन एआई के चैटबॉट चैट जीपीटी के बारे में ये बताने वाले हैं कि आप इस चैटबॉट से क्या-क्या सवाल पूछ सकते हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि कहां ये चैटबॉट ठप हो जाता है या किसका जवाब नहीं दे पाता. इस चैटबॉट को पिछले साल नवंबर में openAI ने जारी किया था और करीब 1 हफ्ते के भीतर ही इस पर एक मिलियन का ट्रैफिक देखा गया था. एक मिलियन के ट्रैफिक को हासिल करने में गूगल, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, फेसबुक आदि जैसे दिग्गज वेबसाइट को महीनों का समय लगा था जबकि इस चैटबॉट ने ये मुकाम महज एक हफ्ते में हासिल कर सभी को धूल चटा दी थी.
यही कारण है कि इस वक्त ये सुर्खियों में है और टेक जाइंट गूगल को चुनौती देने का दमखम रखता है. गूगल ने भी इसे अपने लिए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. ओपन एआई का ये चैटबॉट मशीन लर्निंग बेस्ड चैटबॉट है. यानी जो डेटा पब्लिकली उपलब्ध है इसमें वो सारा कुछ उपलब्ध है. इस चैटबॉट से आप किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं आज हम आपको ये बताने वाले हैं.
इन सवालों के जवाब धड़ाधड़ देता है चैट जीपीटी
हमारे लिए ये संभव नहीं है कि हम आपको यहां सभी सवालों के बारे में बताएं लेकिन कुछ चुनिंदा सवाल हम आपको बताने जा रहे हैं जो आप इस चैटबॉट से पूछ सकते हैं.
1- इस चैटबॉट से आप किसी भी विषय पर निबंध लिखवा सकते हैं.
2-अगर आपको 10,000 की रेंज में अच्छे स्मार्टफोन चाहिए तो ये सवाल भी आप इससे पूछ सकते हैं.
3-गणित का कोई कठिन सवाल हो तो उसका जवाब भी ये चैटबॉट आसानी से दे सकता है.
4-अगर आप अपने लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसमें आप कोडिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
5-किसी खास विषय पर अगर आप रिसर्च करना चाहते हैं या उसके बारे में डीप जानकारी जुटाना चाहते हैं तो चैटबॉट इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है.
6-यूपीएससी, जनरल नॉलेज, किसी एग्जाम से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप इससे वो भी पूछ सकते हैं.
सरल शब्दों में आप ये समझ लीजिए कि इस चैटबॉट के अंदर पब्लिकली उपलब्ध जो भी डेटा है वह सब कुछ इसमें फीड है और उसके मुताबिक ही ये आपके हर सवाल का जवाब देता है. हालांकि अभी ये शुरुआती स्टेज में है इसलिए इस पर काम चल रहा है. आने वाले समय में इसे इतना एडवांस और बेहतर बनाया जाएगा कि ये लगभग हर सवाल के जवाब आपको दे देगा.
ये काम नहीं कर सकता चैट जीपीटी
-OpenAI का चैटबॉट एक टेक्स्ट बेस्ड मॉडल है इसलिए आपको ये वॉइस या वीडियो में किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सकता और न ही उससे रिलेटेड कुछ दिखा सकता है. यह चैटबॉट जो भी जवाब देगा वह बस आप को टेक्स्ट में ही मिलेगा.
-ये चैटबॉट आपको कोई ऐसी चीज नहीं दिखाएगा जो सेंसेटिव है या सरकार द्वारा बैन की गई है या आपराधिक है.
यह भी पढें: ये हैं 5 सबसे स्मार्ट फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, इनबिल्ट हीटर, वॉइस कमांड के अलावा एप से होती हैं कनेक्ट
[ad_2]
Source link
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you so much for your kind words! 🌟 We’re glad you’re enjoying our blog posts. Stay tuned — we’ll keep sharing more informative and useful content for you. 🙌