[ad_1]
ChatGPT : आज के समय में चैट जीपीटी की काफी चर्चाएं हो रही हैं. इसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक रिवोल्यूशन के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ लोगों का तो कहना है कि आने वाले समय में चैट जीपीटी गूगल को पछाड़ देगा. दरअसल, यह कुछ पूछे जाने पर गूगल की तरह लिंक नहीं दिखता है, बल्कि सवालों के लगभग सटीक जवाब देता है. इसी वजह से इसे गूगल का प्रतियोगी भी कहा जा रहा है. इसे AI चैटबोट को OpenAI ने बनाया है, और अब इसने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चैट जीपीटी को नवंबर 2022 में पेश किया गया था, और सिर्फ पांच दिनों के अंदर ही इसने एक मिलियन यूजर का आंकड़ा पार कर लिया था.
ChatGPT को लगा इतना समय
कंपनी के सीईओ सैम अल्टमैन ट्वीट कर कहा है कि OpenAI के ChatGPT ने पब्लिक होने के बाद केवल पांच दिनों में एक मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. यह स्पष्ट नहीं है कि अब कितने लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन टूल के वायरल होने के बाद यूजर्स को संख्या तेजी से बढ़ी है. इतनी संख्या में यूजर आने की वजह से ChatGPT को कुछ डाउनटाइम का सामना भी करना पड़ सकता है.
इन एप को लगा था इतना समय
फेसबुक : सोशल मीडिया की दुनिया में फेसबुक और इंस्टाग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, दोनों को ही एक मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार करने में कई महीने लग गए थे. फेसबुक को फरवरी 2004 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने के लगभग दस महीनों में इसमें एक मिलियन यूजर्स को पार किया था.
इंस्टाग्राम : इंस्टाग्राम को अक्टूबर 2010 में लॉन्च किया गया था, और यह उस समय केवल iOS को सपोर्ट करता था. ऐसे में, एप को एक मिलियन का आंकड़ा पार करने में लगभग दो महीने का समय लग गया था. फिर इंस्टाग्राम का Android ऐप अप्रैल 2012 में लॉन्च किया गया. एंड्रॉयड एप ने ऐसा कमाल दिखाया कि सिर्फ 24 घंटों में 1 मिलियन का आंकड़ा पार हो गया. इंस्टाग्राम का यह रिकॉर्ड चैट जीपीटी नहीं तोड़ सका है. दरअसल, उस समय कई एंड्रॉयड यूजर इंस्टाग्राम के एंड्रॉयड वर्जन का इंतजार कर रहे थे तो उन्होंने धड़ाधड़ इसे डाउनलोड किया था.
स्पोटिफाई: इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. इस एप के लिए 1 मिलियन यूजर्स, और पैड सब्सक्राइबर्स तक पहुंचना आसान नहीं था. इस एप को अक्टूबर 2008 में लॉन्च किया गया. इसके लॉन्च के लगभग 5 महीने बाद मार्च 2009 में एप ने 1 मिलियन यूजर्स तक पहुंच हासिल की. हालांकि, पैड सब्सक्राइब तक की पहुंच ने कंपनी की कमर तोड़ दी. इसमें दिसंबर 2011 तक का समय लगा.
नेटफ्लिक्स : नेटफ्लिक्स के लिए भी, एक मिलियन यूजर लाना आसान नहीं था. नेटफ्लिक्स की शुरुआत 1999 में हुई थी. 1 मिलियन यूजर्स लाने में कंपनी को 3.5 साल के करीब लग गए. फरवरी 2003 में कंपनी ने एक मिलियन पेड सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार किया था.
डिस्क्लेमर! OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछने के बाद जो भी जवाब/प्रतिक्रिया आई हैं, हमने उनका खबर में हूबहू प्रयोग किया है. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें – स्मार्टफोन में एंट्री-लेवल, मिड-रेंज, प्रीमियम और टॉप-मॉडल क्या होता है?… जानिए आपके पास जो है वो कौन-सा है
[ad_2]
Source link