You are currently viewing ChatGPT ने भारत के बारे में बताई 10 ऐसी बातें जो बेहद कम लोग जानते हैं, क्या आप ये सब जानते हैं

ChatGPT ने भारत के बारे में बताई 10 ऐसी बातें जो बेहद कम लोग जानते हैं, क्या आप ये सब जानते हैं

[ad_1]

ChatGPT Tells Lesser Known Facts About India: ओपन एआई ने चैट जीपीटी का नया वर्जन GPT-4 लॉन्च कर दिया है. नया वर्जन पहले से मौजूद वर्जन से ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट है. चैट जीपीटी की क्षमताओं को और डीप में जानने के लिए आज हमने व्यक्तिगत तौर पर चैट जीपीटी से एक सवाल पूछा. हमने चैट जीपीटी से भारत के बारे में 10 ऐसी बातें पूछी जो बेहद कम लोगों को पता हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो ’10 लैसर नोन फैक्ट्स’ पूछे. इसके जवाब में चैट जीपीटी ने क्या कुछ बताया वो हम आपको बताने वाले हैं.

ये हैं 10 लेसर नोन फैक्ट्स


सवाल का जवाब चैट जीपीटी ने कुछ इस तरह दिया. 

-भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे बड़ी फैमिली रहती है. मिजोरम के Ziona Chana में एक व्यक्ति की 39 पत्नियां, 94 बच्चे और 33 पोता-पोती हैं. हालांकि इस व्यक्ति की मृत्यु जून 2021 में हो गई थी.
-भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस मौजूद है. ये तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस जम्मू कश्मीर के डल झील में स्थित है.
-दुनिया भर में भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां हाथियों के लिए स्पा सेंटर खोला गया है. केरला के Punnathoor Cotta Elephant Yard Rejuvenation सेंटर में हाथियों को नहलाया, उनकी मालिश और डाइट का विशेष ध्यान रखा जाता है.
-महाराष्ट्र का एक गांव शनि शिंगणापुर इस बात के लिए फेमस है क्योंकि यहां लोगों के घर पर कोई दरवाजा नहीं है. यहां तक कि गांव के लोकल बैंक में भी कोई दरवाजा नहीं है. लोगों का मानना है कि शनिदेव उनकी गांव की रक्षा करते हैं. यदि कोई व्यक्ति गावं में चोरी भी करना चाहेगा तो उसे शनि देव सजा देंगे.  
-भारत ऐसा देश है जहां धार्मिक तीज-त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ को अंतरिक्ष से देखा जा सकता है. विशेषकर कुंभ जैसे उत्सव में एक करोड़ से ज्यादा लोग शामिल होते हैं.
-भारत का पहला रॉकेट एक बाई साइकिल के जरिए 1963 में शिफ्ट किया गया था. ये रॉकेट थुंबा लॉन्चिंग स्टेशन से 9 किलोमीटर दूर लॉन्च पैड पर ले जाया गया था. 
-मेघालय का एक गांव Mawsynram दुनिया का एकमात्र ऐसा गांव जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है.
-भारत एक ऐसा देश है जहां तीन लाख से ज्यादा मस्जिदें बनी हैं.
-लूडो के अलावा जिस सांप सीढ़ी के गेम को दुनिया भर में आज खेला जाता है उसे भारत में ही इन्वेंट किया गया था और शुरुआत में इसे मोक्षा प्रथम नाम से जाना जाता था.
-दुनियाभर में भारत एक अकेला ऐसा देश है जहां 1,54,000 पोस्ट ऑफिस हैं. इसके अलावा भारत में सबसे ज्यादा वेजीटेरियन लोग भी पाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Public WIFI का यूज करते हैं तो इन बातों को जरूर जान लें, वर्ना नुकसान हो जाएगा

live reels News Reels

[ad_2]

Source link

Leave a Reply