HMD Fusion 2 Key Features, Specifications Leaked Online: Snapdragon 6s Gen 4, New Smart Outfits, and More

The HMD Fusion 2 key features and specifications have been leaked online. The upcoming smartphone is reported to feature a 6.58-inch Full HD+ OLED display along with a dual-camera setup on the rear. The handset might also feature new Smart Outfits, which you can easily attach magnetically.

Continue ReadingHMD Fusion 2 Key Features, Specifications Leaked Online: Snapdragon 6s Gen 4, New Smart Outfits, and More

स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड में क्या अंतर होता है? यूज के हिसाब से जानिए कौन-सा गैजेट खरीदना रहेगा बेहतर

<p style="text-align: justify;">स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड लगभग एक जैसे ही दिखते हैं और दोनों का काम भी लगभग एक जैसा है. इसके बावजूद इनमें बड़ा अंतर होता है. अगर आप इन दोनों में कोई एक वीयरेबल डिवाइस खरीदना चाहते हैं, लेकिन कंफ्यूज है तो हम आपकी मदद करने जा रहे हैं. हम इन दोनों में अंतर के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि आपकी जरूरत के हिसाब से आपको स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड में से किसका चयन करना चाहिए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों में क्या अंतर?</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्मार्टवॉच में बड़ी स्क्रीन होती है, जो स्मार्टफोन की एक्सटेंशन के तौर पर काम करती है. इस पर टेक्स्ट, ईमेल और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन चेक की जा सकती है. दूसरी तरफ स्मार्ट बैंड फिटनेस-फोक्स्ड होते हैं. इनमें ऐसे सेंसर लगे होते हैं, जो स्मार्टफोन को डेटा फीड करते हैं. दोनों में स्क्रीन साइज, बिल्ड मैटेरियल, सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और कुछ सेंसर का फर्क होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों में से किसका क्या यूज?</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्मार्टवॉच का डिजाइन ट्रेडिशनल वॉच जैसा होता है और इसे ऑफिस, पार्टी, घर और अलग-अलग मौकों पर पहना जा सकता है. कई स्मार्ट वॉच डिटैच होने वाली स्ट्रैप के साथ आती हैं और इनमें अलग-अलग प्रकार की स्ट्रैप्स का यूज किया जा सकता है. दूसरी तरफ स्मार्ट बैंड रबर स्ट्रैप के साथ आते हैं और इन्हें स्पोर्ट्स या फिटनेस एक्टिविटी के दौरान पहना जाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपको दोनों में से कौन-सा डिवाइस खरीदना चाहिए?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दोनों ही वीयरेबल डिवाइसेस के अपने-अपने यूज हैं. अगर आप फिटनेस या स्पोर्ट्स एक्टिविटी में ज्यादा बिजी रहते हैं तो स्मार्ट बैंड खरीदा जा सकता है. यह फिटनेस ट्रैकिंग के जरिए आपको पूरे दिन मोटिवेटेड रखेगा और ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने के लिए प्रेरित करेगा. दूसरी तरफ अगर अलग-अलग मौकों पर पहनने के लिए डिवाइस ढूंढ रहे हैं, तो स्मार्ट वॉच बेहतर ऑप्शन है. इसमें फिटनेस ट्रैकिंग के साथ-साथ बेहतर डिजाइन और फीचर मिलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कमरे के हिसाब से कितना होना चाहिए स्क्रीन का साइज? इन बातों का ध्यान रखा तो खरीद पाएंगे परफेक्ट स्मार्ट टीवी" href="https://www.abplive.com/technology/what-should-be-the-size-of-smart-tv-according-to-room-size-keep-these-factors-in-mind-while-buying-new-one-3033447" target="_self">कमरे के हिसाब से कितना होना चाहिए स्क्रीन का साइज? इन बातों का ध्यान रखा तो खरीद पाएंगे परफेक्ट स्मार्ट टीवी</a></strong></p>

Continue Readingस्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड में क्या अंतर होता है? यूज के हिसाब से जानिए कौन-सा गैजेट खरीदना रहेगा बेहतर

फ्लाइट में इन कारणों से आग पकड़ लेते हैं पावर बैंक, बचने के लिए करें ये काम

<p style="text-align: justify;">फ्लाइट के दौरान पावर बैंक में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में इंडिगो की एक फ्लाइट में पावर बैंक में आग लग गई थी. सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अब पावर बैंक को लेकर नए नियम बनाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में पावर बैंक को ले जाने या यूज करने पर प्रतिबंध लग सकता है. इसी बीच आइए जानते हैं कि पावर बैंक में आग क्यों लगती है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्लाइट में क्यों लगती है पावर बैंक में आग?</strong></p> <p style="text-align: justify;">लिथियम-आयन बैटरी वाले पावर बैंक कॉम्पैक्ट पैक में ज्यादा एनर्जी स्टोर रखते हैं. कई बार डिफेक्ट, फिजिकल डैमेज, ओवरचार्जिंग या इंटरनल शॉर्ट सर्किट के कारण केमिकल रिएक्शन थर्मल रनवे अवस्था में पहुंच जाती है. इसका मतलब है कि बैटरी गर्म जल्दी होती है, लेकिन ठंडी नहीं हो पाती. ऊपर से एयरक्राफ्ट में प्रेशर में बदलाव, लगातार वाइब्रेशन और हीट जैसे कई कारणों से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हैंडलिंग में लापरवाही</strong></p> <p style="text-align: justify;">कई बार पावर बैंक की हैंडलिंग में लापरवाही भी आग लगने का कारण बन सकती है. सिक्कों और चाबी के साथ टाइट जेब में पावर बैंक रखने से बड़ा नुकसान हो सकता है. इसी तरह फास्ट-चार्जिंग या खराब क्वालिटी वाली केबल से वॉल्टेज बढ़ जाती है और आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है. इसके अलावा एयरफ्लो कम होने के कारण सीट के पास लगे USB पोर्ट से पावर बैंक को चार्ज करने से हीट बढ़ जाती है और इससे आग लगने का खतरा रहता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आग से बचाने के लिए क्या करें?</strong></p> <p style="text-align: justify;">यात्री कुछ सावधानियां बरतकर केबिन में पावर बैंक को आग पकड़ने से बचा सकते हैं. इसके लिए हमेशा BIS सर्टिफाइड और अच्छी क्वालिटी वाले पावर बैंक ही यूज करें. भूलकर भी हवाई यात्रा करते समय खराब हो चुके पावर बैंक को साथ लेकर न जाएं और सामान पैक करते समय पावर बैंक को मेटल ऑब्जेक्ट के साथ न रखें. अगर किसी विमान में पावर बैंक चार्जिंग पर पाबंदी लगी हुई है तो इसे चार्ज न करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/technology/many-vulnerabilities-found-in-google-chrome-cert-in-issues-security-alert-3033372"><strong>गूगल क्रोम यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, आ गया यह खतरा, जारी हो गई हाई-रिस्क वार्निंग</strong></a></p>

Continue Readingफ्लाइट में इन कारणों से आग पकड़ लेते हैं पावर बैंक, बचने के लिए करें ये काम